स्वतंत्रता दिवस समारोह : संभागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोजण, 39 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित

बीकानेर । स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में गरिमामय एवं पारम्परिक तरीके से मनाया गया। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सुवालाल ने ध्वजारोजण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कपोत तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े।
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड कमान्डर पवन भदौरिया के नेतृत्व में 13 टुकड़ियों ने मार्चपास्ट में भाग लिया। इनमें आर.ए.सी. की तीसरी व दसवीं बटालियन की एक-एक, राजस्थान पुलिस की महिला व पुरूष की एक-एक, अरबन होमगार्ड, एन.सी.सी. छात्रा व छात्राओं की एक-एक, महारानी स्कूल की एस.पी.सी., महारानी सुदर्शना महाविद्यालय की एन.सी.सी., महारानी विद्यालय की गाइड व दयानन्द पब्लिक स्कूल की स्काउट, बी.बी.एस. व सोफिया स्कूल की एक-एक प्लाटून शामिल हुई। पुलिस एवं आरएसी के संयुक्त बैंड ने स्वरलहरियां बिखेरीं।
राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वतंत्राता सैनानी दाऊलाल व्यास, हीरालाल शर्मा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने स्वतंत्राता सैनानी स्वर्गीय रामनारायण शर्मा एवं चम्पालाल उपाध्याय की धर्मपत्नी को भी शॉल ओढाकर उनका सम्मान किया। चौदह स्कूलों के 500 विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। 16 विद्यालयोें की छात्राओं द्वारा भारतीयम्् की प्रस्तुति दी गई तथा 3 विद्यालयों के 110 छात्रों ने योग का प्रदर्शन किया।
सेवाश्रम के विशेष बच्चों ने देशभक्ति गीत ’मॉं तुझे सलाम’ की नृृत्यमय प्रस्तुति दी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महर्षि दयानन्द मार्ग की छात्राओं ने सामूहिक लोक नृत्य तथा महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। मगन बिस्सा व सुषमा बिस्सा के निर्देशन में फुरकान,देवकी, दिव्यांग बिस्सा व खुशी ने पेरासिलिंग का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया।
स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों की 39 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित
डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 39 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इनमें बीएसएफ की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीक, सीनियर सैकण्डरी परीक्षा कला वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मनीषा भाटी तथा माया रतनू, सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कृतिका चंदन, सीनियर सैकण्डरी परीक्षा वाणिज्य संकाय में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भावेश अरोड़ा, सैकण्डरी परीक्षा में राज्य वरीयता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले देवेन्द्र गोदारा, सीनियर अंडर ऑफिसर कु. नूतन, अंडर आफिसर आयुष अली हमाल, निशानेबाज हेमेन्द्र सिंह कुशवाह, साफ्टबॉल खिलाड़ी कु. दृष्टि आचार्य, टेबलटेनिस खिलाड़ी भुवनेश्वरी राठौड़ को सम्मानित किया गया।

भामाशाह नरसी कुलरिया सहित अनेक हस्तियों का हुआ सम्मान
इसी प्रकार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 21 लाख रूपये का सहयोग देने वाले नरसी कुलरिया तथा 52.82 लाख रूपये से जल सरंचनाओं के निर्माण एवं जीर्णोद्धार करने पर नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरशन लिमिटेड बरसिंहसर, चिकित्साधिकारी, पुलिस लाइन डॉ. घनश्याम पंवार, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल सियाग, सहायक राजस्व लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम सीताराम, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय कोष कार्यालय सांवरमल, वरिष्ठ अध्यापिका डॉ. वंदना आचार्य, कनिष्ठ प्रारूपकार मोहम्मद सरवर उस्ता, कातिन पद्मा देवी, अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो रामचंद्र सिद्ध, वरिष्ठ अध्यापक नंदलाल ढाका, कनिष्ठ अभियंता जोधपुर डिस्कॉम नवरत्न रंगा को सम्माानित गया।
मुख्य समारोह में लिपिक ग्रेड द्वितीय मनीष कुमार शर्मा को, फॉर्मासिस्ट मोहम्मद शाकिर, पटवारी श्रीमती कमलेश पुरोहित, सहायक कार्यालय अधीक्षक नरेन्द्र गांधी, ग्राम सेवक नालबड़ी विकास चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक फिरोज खान, प्रधानाचार्य राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालू ताराचंद भुंवाल, लिपिक ग्रेड द्वितीय, श्रीडूंगरगढ़ रेवंतसिंह सोढा, कनिष्ठ लिपिक, सानिवि दुर्गाशंकर आचार्य, पटवारी रामेश्वर प्रजापत, योग शिक्षक दीपक शर्मा, गोताखोर गोविंद लाल प्रजापत, योग प्रशिक्षक डॉ बृजेन्द्र त्रिपाठी, वाहन चालक रणजीत सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कलक्ट्रेट पृथ्वी सिंह तथा तहसील बीकानेर के लिपिक ग्रेड प्रथम नरेश आचार्य को सम्मानित किया गया।
श्रेष्ठ बुनकर हुए सम्मानित
समारोह के दौरान जिला स्तर पर चार सर्वश्रेष्ठ बुनकरों को सम्मानित किया गया। इनमें जेठाराम मेघवाल को इक्यावन सौ, पूरणचंद मेघवाल को इकतीस सौ, ईश्वरलाल को इक्कीस सौ तथा अगरचंद चौहान को ग्यारह सौ रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए। मार्चपास्ट की सर्वश्रेष्ठ प्लाटून का पुरस्कार आरएसी की दसवीं बटालियन को दिया गया।
इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, महापौर नारायण चौपड़ा, पुलिस महानिरीक्षक विपिन कुमार पांडेय, जिला कलक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, उपनिवेशन आयुक्त सूबेसिंह यादव, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. एल. मेहरड़ा, नगर निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल, पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद अरविंद किशोर आचार्य सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी, विद्यार्थी तथा आमजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
विभिन्न स्थानों पर हुआ ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त सुवालाल ने संभागीय आयुक्त कार्यालय, सीएडी कार्यालय तथा संभागीय आयुक्त आवास में ध्वाजारोहण किया। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कलक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला कलक्टर आवास में ध्वजारोहण किया। सूचना केन्द्र में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष राजेन्द्र भार्गव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी शरद केवलिया तथा सहायक कार्यालय अधीक्षक शिवकुमार सोनी सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे। स्वतंत्रात दिवस के अवसर पर सांख्यिकी के नवनिर्मित भवन में उपनिदेशक जी. के. माथुर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी दीपक कुमार गोस्वामी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे। डाक बंगला में सहायक अभियंता भगवतीकरण माथुर ने ध्वजारोहण किया।