बीकानेर। 71वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मंगलवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। वे परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
परेड कमाण्डर पवन भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस, आर.ए.सी, अरबन होम गाडर््स, एन.सी.सी.बॉयज एवं गल्र्स, एन.सी.सी.(एमएस कॉलेज), बीबीएस सहित विभिन्न टुकडिय़ा मार्चपास्ट में भाग लेंगी। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर करेंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। चार विद्यालयों के 210 छात्र-छात्राएं सामूहिक व्यायाम, 14 स्कूलों के 450 विद्यार्थी योगा का प्रदर्शन करेंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय महर्षि दयानन्द मार्ग की 150 छात्राएं सामूहिक गीत एवं नृत्य तथा सेवाआश्रम के विशेषयोग्यजन बच्चे नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
उल्लेखनीय कार्य के लिए ये होंगे पुरस्कृत
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 32 प्रतिभाओं एवं दो संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साईक्लिस्ट ओम प्रकाश थालोड़, तीरंदाज श्याम सुन्दर स्वामी, पांचू पंचायत समिति के विकास अधिकारी लादूराम बिश्नोई, खाजूवाला की ग्राम पंचायत 14 बीडी के सरपंच श्रवण कुमार डारा, क्षेत्रीय वन अधिकारी भागीरथ राम डूडी, जोविविनिलि के अधिशाषी अभियंता भूपेन्द्र भारद्वाज, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. सुधांशु व्यास, बीकानेर जिला प्राथ. सह. भूमि विकास बैंक लिमिटेड के सचिव साहब राम ताखर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर मोदी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेन्द्र सिंह चारण, सहायक रजिस्ट्रार क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड डॉ. महेन्द्र कुमार थोरी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम शुभकरण सिक्का, भूअभिलेख निरीक्षक मदन सिंह यादव, एनआईसी के पीयूष भूषण व्यास, हल्दीराम मूलचंद बोथरा सोसायटी के ट्रस्टी जेठमल बोथरा, लोक अभियोजक कार्यालय के स्टेनो हरीशचंद्र भाटिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार जाखड़, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बींझरवाली के प्रधानाध्यापक इंद्रजीत साहू, लूनकरनसर तहसील कार्यालय के सहायक कार्यालय अधीक्षक मदन सिंह राठौड, ईमानदारी का परिचय देने पर हरचंद मेघवाल, जादूगर पीसी आनन्द, रा. मा. विद्यालय श्रीरामसर के वरिष्ठ अध्यापक दीपक जोशी, जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण कार्यालय के सहायक अभियंता अमरसिंह वर्मा, राजस्व पटवारी रामदेव शर्मा, संस्कृति कर्मी गोपाल बिस्सा, सूचना सहायक सोनू खत्री, पटवारी किशनलाल गोयल, संस्कृतिकर्मी अनिल कुमार बोड़ा, रेफ्रीजरेशन इलेक्ट्रिक डिविजन मेंटिनेंस पीबीएम अस्पताल संजय कुमार तिवाडी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सहायक कर्मचारी आनन्द सिंह, जिला पूल के वाहन चालक सत्यनारायण, नगर निगम के सफाई कर्मचारी राजू को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। वहीं संस्थागत सम्मान खिदमतगार खादिम सोसायटी और कारपेंटर सेवा संस्थान को दिया जाएगा।
45 मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से होंगे सम्मानित
जिला परिषद परिसर में स्वतंत्रा दिवस 15 अगस्त को सुबह 8 बजे होने वाले मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह में जिले के 45 लोगों को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके लिये जिला परिषद की समिति ने 11 लोगों का चयन किया है जिनमें तीन पत्रकार नीरज जोशी, लक्ष्मण राघव व के के सिंह शामिल हैं।
इन 11 लोगों का चयन जिला प्रमुख सुशीला सींवर, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. मीना की समिति ने किया है। शेष 34 लोगों का चयन प्रत्येक पंचायत समिति द़वारा पांच-पांच लोगो के चयन के हिसाब से किया गया है। पांचू पंचायत समिति से चार नाम चयनित किए गए हैं।
स्चच्छ भारत अभियान ग्रामीण के जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिलास्तर पर सम्मानित होने वाले पंचायत समिति नोखा की विकास अधिकारी रितुराज महला, पंचायत समिति बीकानेर में नवयुवक मंडल गाढवाला के अध्यक्ष, पंचायत समिति लूणकरनसर में ग्राम पंचायत धीरेरां के ग्रामसेवक सतवीर चौधरी, पंचायत समिति बीकानेर की ग्राम पंचायत अक्कासर के सरपंच प्रभुराम गोदारा, पंचायत समिति लूणकरनसर क्षेत्र से जिला परिषद के सदस्य ओमप्रकाश तर्ड, पंचायत समिति लूणकरनसर की ग्राम पंचायत सहजरासर के सरपंच नत्थीराम सींवर, पंचायत समिति नोखा की ग्राम पंचायत कुचौर अथुनी के सरपंच मनोज कुमार, पत्रकार नीरज जोशी, लक्ष्मण राघव तथा के के सिंह के नाम शामिल हैंत्र पंचायत समिति स्तर पर चयनित किए गए लोगों में पंचायत समिति खाजूवाला में ग्राम पंचायत दंतौर व गंगाजली के ग्रामसेवक रघुवीर यादव, ,शहीद ओमप्रकाश राउमावि के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह, ग्राम पंचायत खाजूवाला एलडीसी बालूराम, जेईएन सुरेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत सामरदा में प्रेरक रब नवाज के नाम शामिल हैं।
बीकानेर में ग्राम पंचायत कतरियासर में ग्राम रोजगार सहायक त्रिलोक चंद, ग्राम पंचायत स्वरूपदेसर में एलडीसी अविनाश पुरोहित, बरसिंहसर में एलडीसी धन्नाराम, लालमदेसर में प्रेरक मुन्नीराम के नाम शामिल हैं। पंस लूणकरनसर से पंचायत समिति सदस्य रामूराम मेघवाल, सदस्य मोतीराम मेघवाल, ,सदस्य बीरबलराम हुडडा, ग्राम पंचायत भीखनेरा सरपंच देवीलाल धत्तरवाल, ग्राम पंचायत चक जोहड में प्रेरक छेलू सिंह, के नाम शामिल हैं। पंस पांचू से पांचू सरपंच जेठाराम गोदारा, महावीर प्रसाद बरडिया, जनप्रतिनिधि मनोहरलाल भादू, राउप्रावि सियागों की ढाणी शिक्षक शक्ति गौतम के नाम शामिल हैं।
पंस नोखा से सरपंच जसरासर गीता देवी, सरपंच सलुण्डिया जयपाल पुनिया, एएनएम सलुण्डिया सुमित्रा कस्वां, सिंझगुरु ग्रामसेवक लोकेश कुमार दूबे, जसरासर में प्रेरक हडमानाराम के नाम शामिल हैं। पंस श्रीडूंगरगढ से सरपंच जोधासर श्रीमती निरंजन कंवर, शेरुणा ग्रामसेवक बी.आर. शुक्ला, बिग्गासर रामसा पंचायत एलडीसी लक्ष्मणराम,सोनियासर मीडिया जेटीए पवन देवडा, बींझासर प्रेरक सोहनलाल बीरट के नाम शामिल हैं तथा पंस कोलायत से हाडला भाटियान पीईओ बाबूलाल कडेला, राआउमावि वरिष्ठ अध्यापक अवधेश कुमार, सरपंच गिरिराजसर पूनम कंवर, पीईओ कोलायत अर्जुनदान, सरपंच भेलू मोहनलाल पंचारिया के नाम शामिल हैं।
बीकानेर जिला उधोग संघ करेगा सामाजिक जगत की प्रतिभाओं का सम्मान
जिला उधोग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उधोग संघ सदेव सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रिणी रहा है और समय समय पर समाजिक क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं का सम्मान करता आया है और इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ जयचंद लाल डागा, मुख्य अतिथि अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त डॉ. राकेश शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक , उत्तर पश्चिमी रेल्वे सी.आर.कुमावत, उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सोहनलाल गट्टानी एवं उधमी व समाजसेवी राजाराम धारनिया करेंगे |
संघ के सचिव विनोद गोयल ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य एवं यादगार बनाने हेतु सभी सामाजिक एवं ओधोगिक क्षेत्र के व्यक्तियों को सर्कुलर, ईमेल एवं सोसियल मीडिया द्वारा निमंत्रण भी भिजवाए गए है |
भाजयुमो स्वतंत्रता दिवस पर निकलेगा तिरंगा यात्रा
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी के निर्देशानुसार स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बीकानेर शहर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को लेकर भाजयुमो जि़लाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक सिद्धि विनायक भवन में आयोजित की गई।
बैठक में तिरंगा यात्रा को लेकर युवा साथियों द्वारा यात्रा मार्ग को लेकर चर्चा की गई। तिरंगा यात्रा फोर्ट स्कूल मैदान से प्रदेशाध्यक्ष सैनी की उपस्थित में रवाना होकर शहीद स्मारक पब्लिक पार्क तक पहुंचेगी। बैठक में सभी युवा साथियों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में तिरंगा यात्रा में पहुंचने का आह्वान किया।
बैठक में युवा मोर्चा के मोहन सिंह पडि़हार,मनीष सोनी, राजीव सिंह,सांगीलाल गहलोत,राजेन्द्र जिनगर,सुभाष बाल्मिकी,दिलप्रीत सिंह,पंकज अग्रवाल,पवन सुथार,दुर्गाशंकर आचार्य,भैंरूरतन ओझा,पवन कच्छावा,अभिषेक थानवी,शेखर, दीपक पारीक के साथ भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।