बीकानेर। नोखा तहसील के मूलवास- सिलवा के कुलरिया परिवार द्वारा 5 जुलाई प्रदेश में शुरु की गई पर्यावरण चेतना यात्रा का बुधवार को गो- सेवी पदमाराम कुलरिया ढाणी पदम् पैलेस समापन समारोह भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। जहां पर विधिवत 1001 पौधे लगाए गए। पदमाराम कुलरिया ने कहा पर्यावरण चेतना आज की महती आवश्यकता है। आने वाली पीढ़ियों को सकून देने और पर्यावरण की रक्षा के लिए वनों व वृक्षों के संरक्षण के साथ साथ अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। गत जुलाई में यात्रा तहत प्रदेश के 33 जिलों में 16540 पौधे लगाए गए है। अवसर पर मुरलीधर जी महाराज जोधपुर बालाजी धाम के महंत सुखदेव जी महाराज नंदनवन गौशाला दियातरा कन्हैया लाल जी महाराज भागवताचार्य नोखा बजरंग जी महाराज महंत श्री बालाजी धाम ने अपने अपने उद्गार व्यक्त कर भक्तों से गौरक्षा और पर्यावरण बचाओ सन्देश दिया।मुरली जी महाराज ने हनुमान चालीसा का वाचन किया।
संतो का हुवा बहुमान
कुलरिया परिवार की ओर से पर्यावरण चेतना यात्रा के समापन समारोह में संतो और अतिथियों का बहुमान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, बिहारीलाल बिश्नोई, एसडीएम कन्हैयालाल सोनगरा, तहसीलदार धन्ना राम गोदारा, पुलिस उप निरीक्षक बनवारी लाल मीणा, नोखा थाना अधिकारी दरगाराम, नायब तहसीलदार प्रगति सोनी, डीएसओ आशु सिंह, परिवहन अधिकारी ग्यारसी लाल मीणा, राजाराम धारणिया, चरकड़ा सरपंच सवाई सिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, डॉक्टर घनश्याम दास स्वामी, भंवर गोरछिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सीताराम पंचारिया, भंवर लाल राजपुरोहित, दीपाराम पांचू सरपंच जेठाराम, चेतन राम गोदारा, जैसाराम, रामगोपाल सुथार, बुधराम, राधाकिशन, दामोदर प्रसाद, मांगीलाल गोदारा, महावीर प्रसाद बिश्नोई, नागौर कृषि मंडी अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, बद्री साखी, शूरवीर सिंह, मूलचंद मारु, ओम प्रकाश बिश्नोई सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। यात्रा प्रभारी गीतेश जांगिड़ ने बताया यात्रा 5 जुलाई को राज्य की राजधानी जयपुर से शुरू हुई और नागौर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, टोक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दोसा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर होते हुए बीकानेर में पहुँची । राजस्थान में पर्यावरण जनचेतना यात्रा के द्वारा 33 जिलों में 17000 पौधे पौधे लगाए जा चुके है । प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागृति लाने के उद्देश्य से गो सेवी पदमाराम कुलरिया एवं उनके पुत्र कानाराम – शंकर- धर्म कुलरिया के सौजन्य निकली गई ।