जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में शातिर ठग ने एक युवक के खाते से 76 हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त को वारदात का पता मोबाइल पर आए मैसेज से चला तो वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई ।


पुलिस के अनुसार गंगासागर कॉलोनी निवासी जयेन्द्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि थाना इलाके में स्थित आर्मी एरिया के एसबीआई बैंक में उसका खाता है। 24 मई को उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 76 हजार रुपए की नकदी निकाली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि गत दिनों पहले उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खाता अपडेट करने के नाम पर खाते की सम्पूर्ण जानकारी ली थी। उसके बाद से उसके खाते से रुपए निकलने शुरू हो गए। बैंक जाकर जानकारी की तो इस तरह का कोई कॉल नहीं आने को कहा।


नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे साढे 36 हजार रुपए-जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में एक युवक को नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार रामसहाय शर्मा निवसी माचड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि जीएमआर दिल्ली इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी की तरफ से एक कॉल आया और पीडि़त को नौकरी देने की बात कही। पीडि़त से विभिन्न शुल्क मदों के नाम पर कम्पनी से अपने खाते में साढ़े 36 हजार रुपए की नकदी जमा करवा ली। पीडि़त ने कम्पनी कार्यालय में जाकर सम्पर्क किया तो उसे इस ठगी का पता चला। इसके बाद पीडि़त थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस का कहना है कि कहीं कम्पनी के नाम पर शहर में अन्य लोगों से ठगी तो नहीं गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।