बीकानेर। राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, शाकद्वीपीय बटालियन एवं मंगलपाण्डे गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में अमर शहीद मंगल पाण्डे का जन्मदिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव तपन के शर्मा के नेतृत्व में प्रात: जन जागृति रैली एवं प्रभात फेरी निकाली गई । इसके तुरन्त बाद मंगल पाण्डे गौ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा गायों को गुड़ खिलाया गया। 19 जुलाई को गौ सेवा दिवस घोषित करने की मांग निरन्तर रूप से की जा रही है। आज पुन: इससे संबंधित ज्ञापन एवं मांग पत्र बीकानेर के कई अधिकारियों समेत राष्ट्रीय नेताओ जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल है।


शाकद्वीपीय बटालियन के राहुल शर्मा, नारायण, मनीष, दिनेश, रवि आदि द्वारा महान गौ भक्त अमर शहीद मंगल पाण्डे की याद में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर शहीदों की याद में एक संगोष्ठी रखी गई। राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष इजी. बी एल भोजक ने युवाओ को सच्चे गौ सेवक बन कर समाज एवं देष हित में कार्य करने का आहवान किया। राहुल शर्मा ने मंगल पाण्डे की जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम के नायक की याद में बीकानेर में एक शहीद चौक घोषित होना चाहिए। शाकद्वीपीय बटालियन द्वारा इसकी मांग निरंतर की जा रही है। प्रांतीय महासचिव तपन के शर्मा ने बताया कि 19 जुलाई को अन्तराष्ट्रीय गौ सेवा दिवस घोषित करने की शुरूआत पिछले 4 वर्ष से की जा रही। अब तक इसके लिए 9000 से अधिक हस्ताक्षर करवा लिये गये है केन्द्र सरकार को इस बारे में निवेदन किया जा चुका हैं। आज 19 जुलाई को इस बाबत् सांकेतिक शांतिपूर्ण प्रदर्षन किया गया। कार्यक्रम को संचालन मनोज ने व आभार तपन के शर्मा ने किया।