कांग्रेस को जिताने के संकल्प के साथ चुनावी मैदान मेविरोधी पार्टी के कुप्रयासों से बचना है-यशपाल
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीकानेर शहर जिला कांग्रेस की एक अति आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय डागा चौक में यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि जिस तरह काँग्रेस पद्दहिकारियो ने पिछले 5 सालों में भाजपा को हराने के संकल्प के साथ शसक्त विपक्ष की भूमिका एकजुटता से निभाई उसी संकल्प को अब और अधिक प्रभावी करते हुए हम सबको तन मन धन से कांग्रेस पार्टी को जिताना हैं, पूर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा के प्रत्यासी विकास पुरुष है और कांग्रेस पार्टी ने निश्चित रूप से इस क्षेत्र को विकास की और बढ़ाने के लिये अच्छे और सच्चे प्रत्यासी भेजे है विपक्षियों की मनगढ़ंत बातों और कुप्रचार से दूर रहते हुए हम सबको सिर्फ एक ही लक्ष्य रखना है कि दोनों विधानसभा से पार्टी की जीत हो और विधानसभा में बीकानेर का प्रतिनिधित्व मजबूत हो।
काग्रेंस ने पेरासूट उम्मीदवार उतार कर बीकानेर की जनता के साथ किया धोखा-गहलोत
बीकानेर। बीकानेर पूर्व और पष्चिम विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल लाल गहलोत ने सैंकडों कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को जनसम्पर्क की शुरूआत की। गहलोत ने पारीक चौक में राजनीतिक गुरू स्व.श्री द्वारका प्रसाद तिवाडी जी के निवास पर जाकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आशिर्वाद मांगनें के बाद जनसम्पर्क शुरू किया। जनसम्पर्क में सभी जाति,धर्म और समुदाय के लोग ने गोपाल लाल गहलोत के साथ घर-घर जाकर लोगों को अपने चुनाव चिन्ह की जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने को आहवान कहा। इसके बाद शाम 4 बजे गोगागेट नायक बस्ती में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें नायक समाज के लोगों ने एक राय से निर्णय लेकर इस विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याषी गोपाल गहलोत को विजय बनाने की बात कही। नायक समाज के गणमान्य लोगों ने विष्वास दिलाते हुए कहा कि गहलोत ने हमेशा समाज के हित में काम किया है उन्होने हमारा सुख दुख में हमेशा साथ दिया है हम किसी पार्टी को नहीं जानते हमें तो काम से मतलब है। गोपाल गहलोत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नायक समाज ने हमेशा हमारा साथ दिया और इस बार भी मैं पूरी तरह आस्वस्थ हु। कि समाज मेरा ही साथ देगा। कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधानसभा से पेरासूट उम्मीदवार उतार कर बीकानेर की जनता के साथ धोखा किया है, जो कार्यकर्ता जमीन से जूडा है उसे अनदेखा कर बाहरी उम्मीदवार को मैदान में उतार कर कार्यकर्ताओं का अपमान किया है और दूसरी तरफ पष्चिम विधानसभा में दी गई टीकट को काट कर एक व्यक्ति विषेश को ही चुना जो लोकतंत्र का अपमान है। सभी कार्यकर्ता पार्टी की सेवा करते है उन्हे पार्टी की तरफ से सम्मान मिलना भी जरूरी है। पार्टी कार्यालय में भी विभिन्न समाज के लोगों ने जत्थों के साथ पहुंच कर गहलोत को समर्थन दिया और इस विधानसभा में चुनाव चिन्ह कैंची का बटन दबाने का आहवान किया।
पूनम कंवर का बज्जू में आज सघन जन सम्पर्क रहा
बीकानेर । कोलायत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर भाटी ने शनिवार को गांव बज्जू में सघन जन सम्पर्क कर भाजपा के लिए समर्थन जुटाया । जन स पर्क के दौरान पूनम कंवर भाटी का जनता भव्य स्वागत कर रही हैं । शनिवार को भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर ने बज्जू गांव में जन सम्पर्क किया । वे जहां भी जन सम्पर्क के लिए जाती है महिलाओं का हुजुम उनसे बात करने के लिए उमड़ पड़ता है । वही उपस्थित अन्य जन समुदाय नारे लगाकर पूनम कंवर को अपने समर्थन का विश्वास दिला रहे है । जन सम्पर्क के दौरान पूनम कंवर भाटी ने कहां कि भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए देवी सिंह जी भाटी ने कोलायत क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाया उनका यह हमेशा ही प्रयास रहता है कि टेल तक बैठे काश्तकार को भी अपने हक का पूरा पानी मिले लेकिन पिछले पांच सालों में कोलायत में कमजोर नेतृत्व के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा । उन्हांने कहा कि हमें अपने कोलायत को विकास के पथ पर बहुत आगे लेकर जाना है यह काम भाजपा सरकार ही कर सकती है ।
भारतीय जनता पार्टी विकास का पर्याय :बिश्नोई
बीकानेर । नोखा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिहारीलाल बिष्नोई ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास का पर्याय है। हर गाँव-ढाणी और शहर का बिना भेदभाव त्वरित विकास करवाकर यह सिद्ध कर दिया है कि यह पार्टी जन साधारण पार्टी है। श्री बिहारीलाल बिष्नोई ने कहा कि नोखा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रूपयों से सड़को का जाल बिछा दिया है। इसी प्रकार हजारों गाँवों और ढाणियों में एक साथ दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना से बिजली पहुँचाने को जो ऐतिहासिक कार्य किया है, उसकी चर्चा हर आदमी की जुबान पर है । उन्होंने कहा कि नोखा में फलोराइडयुक्त पानी की समस्या बरसों पुरानी है, इसके निराकरण के लिए कई बार योजनाएँ बनी और मिली ,किन्तु धरातल पर अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है। विधानसभा में नोखा के प्रतिनिधि की जुबान खामोश नहीं रही होती है तो आज यह समस्या जड़मूल से समाप्त हो गई होती ,किन्तु उनके मोनव्रत का खामियाजा इस क्षेत्र की जनता भुगत रही हैं। शनिवार प्रात: 9 बजे से चरकड़ा ,दावा ,सीलवा,लीलका,बंधड़ा केड़ली ,टांट ,स्वरूपसर ,काहिरा चिताणा ,बासी एवं धोरा जेठादास इत्यादि गांवों एवं ढाणियों में बिहारीलाल के स्वागत में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
सारस्वत का गांव-गांव जनसंपर्क जारी
बीकानेर। श्रीडूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत का जन सम्पर्क रफ्तार पकड़ चुका है। शनिवार को मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया की ताराचन्द सारस्वत ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा का नाम त्याग तपस्या और बलिदान है उन्होंने कहा कि मनुष्य कुछ भी नहीं पानी का बुलबुला है पार्टी ही सब कुछ हैं भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता संगठित है संगठन में ही शक्ति है पार्टी का श्रेष्ठ से लेकर वरिष्ठ तक कार्यकर्ता हमारे साथ है। आज शनिवार को ताराचन्द सारस्वत ने बाधनू, कुचौर अगुनी, कुचौर आथुनी, बनिया, जयसिहंदेसर, बेरासर कुकनियां, बेरासर, सिंधु, मोरखाना, किरतासर, सोवा, गजरूपदेसर, आदि गांवों के दौरे कर भारतीय जनता पार्टी की और से करवाएं गए विकास कार्यों से ग्रामीणों को अवगत करवाते हुए कहा की भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो जाति गत राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति की है भाजपा शासन मे हुए विकास कार्य लोगों को याद है। भाजपा पार्टी खाली घोषणाएं ही नहीं करती बल्कि उसे जमीनी धरातल पर करके दिखाती हैं। इस दौरान जन सम्पर्क में मदनलाल मेघवाल, नारायण मोट, किशन लाल गोदारा, हरि प्रसाद बाहेती, धूड़ाराम डेलू, बादर नाथ सिद्ध, धर्माराम कूकना, मानमल शर्मा, राम जी सोनी, गोरधन जी तावानिया, बजरंग जी सारस्वत, शिव प्रसाद तावानिया, कुंभाराम जी सिद्ध, हेमनाथ सिद्ध, किशन जी सारस्वा, खारड़ा बीरबल जाट, कानाराम जाट, महि राम महिया, रामूराम, कोदराम भादू, रविन्द्र जाजडा़, हेमंत सेवग, राजा पारीक, बबलू राजपुरोहित, विनोद, कामिनी भोजक,प्रर्मिला गौतम आदि उपस्थित रहे।
महिलाओं ने चुंदडी ओढाकर स्वागत किया
बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धी कुमारी के मिडिया प्रभारी ओम राजपुरोहित के अनुसार पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धी कुमारी जी ने आज जनसम्पर्क अभियान वार्ड नं. 44 में स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर पर पहुंंच कर पुजा अर्चना की सुश्री सिद्धी कुमारी जी का स्वागत महिला मोर्च के जिला उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोढा, पार्षद सुश्री दिव्या राजपुरोहित, श्रीमती लिलादेवी मेडतिया सहित वार्ड की महिलाओं ने चुंदडी ओढाकर स्वागत किया भाजपा जुनागढ मणडल अध्यक्ष विजय सिंह मिडिया प्रभारी ओम राजपुरोहित पूर्व पार्षद प्रेम सिंह मेडतिया, राहुल शर्मा, विसन सिंह सोढा, मूल सिंह मेडतिया, गोरव जोइया, मुकल सिंह, प्रताप सिंह, राजेश राजपुरोहित, प्रमेन्दर सिंह, ने विधायक महोदया का माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद विधायक महोदय ढोल-बतासे के साथ माजीसा की बाडी व माजिसा का बास क्षेत्र में घर-घर जाकर जन सम्पर्क किया व आमजन से मिलते हुए विधायक ने कहा की क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं का निराकरण करना मैरा पहला कर्तव्य है। जिस पर मैने आप सभी के आशिवाद से पूर्ण करने में सफल रही हूॅ। (PB)