बीकानेर। भोमिया भवन रानी बाजार मे बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्यु फै.एसोसिएशन के तत्वाधान में मेघा फ़ूड पार्क लाने व मेघा फ़ूड पार्क की संभावनाएं आवश्यक जमीन आदि पर वार्ता करने। मेघा फ़ूड पार्क के लिए प्रस्ताव हेतु व इसके साथ ही वर्तमान में आ रही पापड़ भुजिया व्यवसाय की समस्याओं पर चर्चा व पापड़ में उपयोग आने वाली खार साजी की किल्लत के विषय मे सुझाव व समाधान हेतु व्यपारिक मीटिंग हुई।

बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्यु फेकचरिंग एसोसिएशन के कार्यक्रम मे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू), बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्यु फेकचरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष घेवरचंद मुसरफ, सचिव मखनलाल अग्रवाल, विष्णु पुरी, हेतराम गौड़, पापड़ भुजिया मैन्यु फै.एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोहित कच्छवा, सहसचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र डिडवानिया, नोखा जी फूड गणेश स्वामी, सौरभ दफ्तरी, राजाराम अग्रवाल, पुखराज अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, शांतिलाल अग्रवाल, महेश चांडक, सुनील जागा, एलएन पंचारीया, तरूण डागा सहित अनेक पापड़ भुजिया के व्यापारी मौजूद थे।

arham-english-academy