सफलता पूर्वक मतदान कराने के लिए तकनीकी कुशलता जरूरी : उपायुक्त
सन्तोष सैनी / झज्जर / उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जून ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होगा। जिला में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नियामवली व समयसारिणी का अनुसरण करना सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अति आवश्यक है। Jhajhar Hindi News
उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया व चुनावों से संबंधित अन्य कार्यों को निर्धारित नियमावली के तहत समयसारिणी के अनुरूप पूरा करवाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए मंगलवार तक राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज के सभागार में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
डीसी के अनुसार इस प्रशिक्षण शिविर में सेशन वाइज़ सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित नियमों की जानकारी देने के साथ साथ ईवीएम व वीवीपैट की हैंडलिंग के लिए तकनीकी रूप से भी कुशल बनाया जा रहा है।
1049-1049 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 798 मतदान केंद्रों पर सफलतापूर्वक वोटिंग करवाने के लिए 1049 पीठासीन व 1049 सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों को 250 -250 के बैच में ट्रेनिंग दी जा रही है। Jhajhar Hindi News
उपायुक्त ने कहा कि सोमवार तक सभी नियुक्त पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी। मंगलवार को इन तीन दिनों में ट्रेनिंग के लिए किसी कारणवश न पंहुचे अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। ट्रेनिंग सभी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए अति आवश्यक है।
ट्रेनिंग में गैर हाजिर रहे अधिकारियों को होगा नोटिस जारी
संजय जून ने कहा कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित आयोजित की जा रही ट्रेनिंग की गैर हाजिरी को पूरी गंभीरता के साथ निपटे। उन्होंने कहा कि चुनाव की डयूटी या ट्रेनिंग में आधिकारिक अनुमति के बिना गैर हाजिर अधिकारी या कर्मचारी को तुरन्त नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे के अंदर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाए।साथ ही गैर हाजिर अधिकारी व कर्मचारी के विभागीय मुख्यालय को भी सूचित करें।
जून ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियम बहुत ही स्पष्ट हैं कि चुनावी कार्य में किसी प्रकार की गैर हाजिरी, डयूटी में कोताही या लापरवाही सहन नहीं की जा सकती। Jhajhar Hindi News
23 अप्रैल को तीन बजे तक नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र-7 के लिए नाम निर्देशन पत्र 23 अप्रैल 2019 दोपहर बाद 3 बजे तक (पब्लिक हॉलिडे को छोड़कर) निर्वाचन अधिकारी रोहतक लोकसभा क्षेत्र एवं उपायुक्त रोहतक के प्रथम तल कोर्ट कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक जमा किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे से जमा नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 अप्रैल 2019 को दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है।
वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक
संजय जून ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार झज्जर जिला में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग 12 मई रविवार को होगी। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम को 6 बजे तक मतदान किया जा सकता है। Jhajhar Hindi News
उन्होंने बताया कि जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।
मतदान प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष व पारदर्शी कार्यशैली हो सर्वोपरि : जगनिवास
सन्तोष सैनी / जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून के निर्देश पर राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज के सभागार में पीठासीन अधिकारियों के लिए शनिवार को दूसरे दिन तीन सेशन में ट्रेनिगं दी गई। तीनों सेशन में लगभग 750 पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण शिविर के जिला नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बादली जगनिवास ने मतदान केंद्र की नियंत्रण यूनिट, मतदान यूनिट व वीवीपैट यूनिट की जांच, मॉक पोल, मतदान सामग्री प्राप्त करना, मिलान करना व मतदान सामग्री की जांच करने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुुए कहा कि 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक दिन पूर्व यानि 11 मई को सभी पीठासीन अधिकारी अपने-अपने बूथ पर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। बूथ पर किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर इसकी सूचना सम्बंधित एआरओ को देंगे।
ट्रैनिंग नोडल अधिकारी ने कहा कि 12 मई को चुनाव शुरू होने से पहले प्रात साढ़े 5 बजे पोलिंग एजेंट्ïस के समक्ष मॉक पोल करवाना सुनिश्चित करना है। मॉक पोल के दौरान किए गए वोट और वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों व कंट्रोल यूनिट में कुल वोट के मिलान होने पर, पोलिंग एजेंटस के हस्ताक्षर अवश्य करवाएं तथा मॉक पोल उपरांत इसका रिकॉर्ड रखना भी जरूरी है।
प्रशिक्षण नोडल अधिकारी जगनिवास ने कहा कि मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर कुल वोट जांचे जाएं और उसकी सूचना अपने सेक्टर प्रभारी अधिकारी को दें ताकि यह सूचना एआरओ तक पहुंच सके। वोटिंग का समय समाप्त होने से पहले मतदान केन्द्र में उपस्थित सभी मतदाताओं का वोट डलवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान प्रयोग होने वाली ईवीएम में किसी भी प्रकार की खराबी होती है तो इसकी सूचना अविलम्ब एआरओ के साथ सांझा करें तथा मतदान पूरा होने के बाद ईवीएम का क्लोज़ बटन अवश्य दबाएं। चुनाव से सम्बंधित सभी प्रकार के प्रोफोर्मा को ध्यानपूर्वक भरकर एआरओ के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें।
जगनिवास ने बताया कि ट्रेनिंग सेशन में मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम और वीवी पैट मशीन के संचालन के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यास भी कराया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार, एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी झज्जर शिखा, डीआईओ अमित बंसल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
सन्तोष सैनी / झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गश्त के दौरान सन्देह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है । विशेष रूप से अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुस्तैदी से तैनात सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी संदीप पुत्र अतर सिंह निवासी गांव भराण जिला रोहतक हाल अमर कॉलोनी कमरुद्दीन नगर नांगलोई दिल्ली को एक देशी पिस्तौल के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई ।
यह जानकारी देते हुए सीआईए टू प्रभारी बहादुरगढ़ उप निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि सीआईए की टीम ने गश्त के दौरान मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ के एरिया से एक आरोपी को एक अवैध देशी पिस्तौल के साथ काबू किया। Jhajhar Hindi News
उन्होंने बताया कि अपराध जांच शाखा की एक पुलिस टीम ने नया गांव बाईपास चौक के पास एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जो सामने पुलिस टीम को देखकर संदेहजनक हालात में एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलते हुए भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम द्वारा तत्काल सक्रिय होते हुए शक की बिनाह पर तत्परता से पीछा करके उक्त युवक को काबू किया।
सीआईए टू प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक संदीप की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कारवाही करते हुऐ थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।