बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कपिल मुनिजी की धरती श्रीकोलायत में विशाल जनसभा को संबोधित किया।  सभा स्थल पर पहुंचने से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा प्रत्याशी मेघवाल ने कपिल सरोवर पंच मंदिर के पास शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के वीर शहीदों को नमन किया। राजस्व तहसील के पास आयोजित विजय संकल्प सभा के मंच पर राजनाथ सिंह को भाजपा पदाधिकारियों ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर एवं 51 किलों की फूलमाला से भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने फिर एक बार.. मोदी सरकार के नारों से सभा स्थल को गुंजयमान कर दिया।

श्रीकोलायत में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं बीकानेर तो कई बार आया हूं लेकिन कोलायत पहली बार आया हूं। आपने मेरा स्वागत जोशीली तालियों के साथ किया है, फूलों का हार पहनाकर किया है। आप सभी का मैं भी हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि कोलायत श्रेष्ठ महापुरुषों की धरती है, कपिल मुनि की धरती है। मैं बीकानेर की धरती को भी शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं। गृहमंत्री सिंह ने कहा कि मैं अर्जुनराम मेघवालजी को बहुत करीब से जानता हूं। ये जिस काम के पीछे लग जाते है उसे पूरा करके ही दम लेते हैं, मैंने ये जीवट इनमें देखा है। मेघवालजी ने भारत की संसद में अपनी भमिका का बखूबी निर्वाह किया है। राजनाथ सिंह ने बीकानेर और कोलायत वासियों से कहा कि आपका प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल 18 कैरेट का नहीं, प्योर 24 कैरेट गोल्ड का है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का मैं ही राष्ट्रीय अध्यक्ष था, मैंने ही इन्हें टिकट दिया था। मैं भली भांति जानता था इनकी क्षमता क्या है। आज मैं आपसे इन्हें जीतकार भेजने की अपील करने आया हूं। हमारी सरकार पूरे पांच साल मजबूती के साथ चली। जिसके कार्यों की प्रशंसा दुनिया के लोग कर रहे हैं। विश्व में अब हम सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। 2014 में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में टॉप-10 में से 9वें स्थान पर था। आज हम नंबर छह पर पहुंच गये हैं। बहुत ही जल्द हम पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।

2030 तक भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया के टॉप-3 देशों में से एक होगा। गृहमंत्री सिंह ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं प्रधानमंत्री मोदीजी ने कैरेसमेटिक काम किया है जिससे दुनिया में हमारे देश की साख बड़ी है। साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने 1 करोड़ 30 लाख आवास लोगों के हाथों में सौंपे हैं। हमने कुछ ही महीनों में 100 प्रतिशत बैंक खाते खोल दिये। देश में 34 करोड़ बैंक खाते खुले हैं। दुनिया के लोग पूछते हैं कि ये कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में प्रतिदिन 32 किलोमीटर नेशनल हाइवे का निर्माण हो रहा है जबकि कांग्रेस शासन में 8 से 10 किमी हाइवे बनता था। इसलिए भारत आगे बढ़ रहा। इसलिए फिर से मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाइये।

Jaswant Daiya Napasar

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग आंखों में धूल झोक रहे हैं। इनकी प्रदेश में सरकार बन गई लेकिन हम राजस्थान के लोगों के लिये जो भी जरूरत होगी उसके लिए कांग्रेस सरकार की भी मदद करेंगे। लेकिन कांग्रेस अपने वादों को तो पूरा करे। उन्होंने पूछा, दो लाख का कर्जा माफ हो गया? मैं नौजवानों से पूछता हूं, रोजगार का ऑफर मिला गया? कांग्रेस लोगों की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति करती है, हम आपकी आंखों में झांक कर राजनीति करेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भामाशाह योजना बंद कर दी है। हमने गरीब लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की है। इसमें अब तक सवा दो करोड़ लोग गोल्ड कार्ड प्राप्त कर चुके हैं। मोदी सरकार की यह योजना एक साल में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। कांग्रेस सरकार ने इसे भी लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास के पन्नों को पलटकर देखेंगे तो पता चलेगा कांग्रेस ने कभी वादे पूरे नहीं किए हैं। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि राष्ट्र द्रोह समाप्त कर देंगे।

लेकिन हमारा बस चला तो हम राष्ट्र द्रोह कानून इतना कठोर बना देंगे कि सामने वाले की रूह कांप जाये। कांग्रेस ने 72 हजार का झूठा वादा किया है। आज भारत कमजोर भारत नहीं, दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन गया है। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर फियादीन हमला कर हमारे 40 से ज्यादा जवानों को मार डाला, उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने निर्णय लेते हुए मजबूत कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि हम चौथी स्पेस पावर बन गए हैं। हमारी सरकार किसानों और छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन शुरू करेगी। सभा की समाप्ति पर लोकसभा प्रभारी जसवंत सिंह शेखावत और भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

semuno2

भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राजनाथ सिंहजी से लोकसभा में मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा में अच्छी तरह से कार्रवाई कर पाया उसका श्रेय राजनाथजी को जाता है। इन्होंने गृहमंत्री रहते हुए आतंकवाद और नक्सल पर नकेल कसने का काम किया है। मेघवाल ने कहा कि कोलायत को फोर लेन हाइवे लाइन समेत रोड़ नेटवर्क से जोड़ा है। अब अगले पांच साल में रेलवे के नेटवर्क में भी तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि कोलायत में सोलर माइनिंग हब बनने की काफी संभावना है। 2019 से 2024 के बीच कोलायत सोलर और माइनिंग हब बनने वाला है। पिछले पांच साल के दौरान बीकानेर में हवाई सेवा, पासपोर्ट सेवा, श्रमिकों के लिए 100 बैड का ईएसआई हॉस्पिटल, पीपीएम परिसर में 150 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनवाया है। नहर की मरम्मत के लिए 2240 करोड़ मंजूर हो गये हैं। भारत ने पाकिस्तान जाने वाला अपने हिस्स्से का पानी रोकने का काम शुरू कर दिया। पूरी उम्मीद है बीकानेर को इसका लाभ होगा। हमारे हिस्से का पानी रूकने पर बीकानेर और कोलायत के लोगों को पीने के साथ ही सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। अर्जुनराम मेघवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 6 मई को कमल के बटन दबाकर भाजपा को जिताना है और नरेन्द्र मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। इस पर जनसभा में उपस्थित सभी लोगों ने हाथ उठाकर भारी समर्थन देने का अहसास कराया।

इस दौरान नोखा विधायक व जिलाध्यक्ष देहात बिहारी लाल विश्नोई, शहर अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, लोकसभा संयोजक नंदकिशोर सोलंकी, प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, महापौर नारायण चोपड़ा, भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, श्याम सिंह हाड़ला, शिवदान सिंह राजपुरोहित, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुशीला, प्रभात सिंह, गुमानसिंह राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष रमेश ज्याणी, सहीराम जाट, सुरेन्द्र चारण, विजेन्द्र पूनिया, रामगोपाल सुथार, श्याम पंचारिया मंच पर आसीन रहे। महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड़, मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष किशनाराम गोदारा, अशोक प्रजापत, कुंभाराम सिद्ध, पूराराम ढाका, हनुमान मल सांखी, सोहनलाल प्रजापत, चंपालाल गैदर, भगवान सिंह मेड़तिया, सुरेश शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, प्रमिला गौतम समेत कई भाजपा नेता सभा में उपस्थित रहे।

cambridge convent school bikaner