संगीतमय गीतों से सरोबार रही शाम

बीकानेर। ओम एक्सप्रेस न्यूज़ ( ओम दैया) हिन्दी सिनेमा जगत के नवीन प्रयोगों के चितेरे प्रख्यात संगीतकार राहुल देव बर्मन को सम्प्रपित आर .डी बर्मन फेन्स क्लब का रविवार को स्थानीय रेलवे ऑडिटोरियम में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। डारेक्टर आनन्द सिंह भाटी ने बताया इस अवसर मुख्यातिथि अनिल कुमार दुबे डीआरएम बीकानेर सपत्नीक विशेष अतिथि आथियो में श्रीमती श्रस्ति एवं बृजेश शर्मा, देवेन्द्र पुरी आशीष बिस्सा पवन सिंह राजपुरहित थे। कार्यक्रम का आगाज़ माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीपप्रज्वलन से अतिथियों द्वारा किया गया।

Jaswant Daiya Napasar

डॉ मेघराज आचार्य ने बताया श्रीगंगानगर के बाद बीकानेर में क्लब से सक्रिय सदस्य जुड़े हैं श्रीमती संगीता सिंह शेखावत, विक्की सैनी, हेमलता जैन, श्रीमती मधु व्यास,अर्जुन सिंह चौहान, खुशालचन्द व्यास, सुशील कुमार यादव, विजय सोनी, दीपक सोनी, बृजमोहन भाटी, भंवरलाल दर्जी ,भरत कुमार श्रीमाली, रणवीर सिंह, किशोर सिंह राजपुरहित, आदि का सहयोग रहा।संस्थापक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने क्लब परिचय देते हुए बताया 2009 में सन्दीप मैनी ने मिलकर इसकी शुरुआत श्रीगंगानगर में हुई उसके बाद 2013 में मनोज आर्य संगीतकार के जुडऩे के बाद क्लब को नए आयाम स्थापित कर अनेक प्रोग्रामिंग से जोड़ा गया।

semuno2

बीकानेर संभाग मुख्यालय में डॉ आचार्य व आनन्द सिंह भाटी की टीम जोड़कर इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति दीपिका, राजेश रियाज़, शिवानी कश्यप, अजित सिंह पँवार, प्रियल-वैष्णवी श्रीमाली, सुनिधि, सुशील दम्माणी, गोपा मण्डल, ख्वाजा हसन, के साथ डीआरएम दुबे व आचार्य ने भी “एक दिन मिट जाएगा माटी के मोल “सुनाकर श्रोताओं को भोर विभोर कर दिया। इनका रहा विशेष सहयोग रलवे डीआरएम दुबे, अल्फा मेंटर्स, गार्डन सिटी बीकानेर।


इन कलाकारों ने की संगत गिटार – वुष्णु व्यास व अंशू सक्सेना, पियानो -मनोज आर्य, ड्रम – चांद सुलेमानी, तुंबा- ताहिर हसन, सैक्सोफोन- मिंटू ,कांगो-सुनिल मौर्य, पॉक्सन शैलेन्द्र सिंह,रिदम -शैली असगर, की बोर्ड – धीरज भारती व साबिर ने शानदार प्रस्तुत दी। कार्यक्रम के अंत में क्लब द्वारा 51 लोगों का सम्मान किया गया उसमे ओम एक्सप्रेस के प्रबंध सम्पादक ओम दैया भी सम्मानित हुए।

cambridge convent school bikaner