bikaner sar samachar

सोशल मीडिया पर मतदान गोपनीयता भंग करने वाले मतदाता के विरूद्ध कार्यवाही शुरू

OmExpress News / Bikaner / सोशल मीडिया पर एक मतदाता द्वारा 6 मई को मतदान करने का वीडियो क्लिप वायरल करने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को आगे की कार्यवाही के लिए प्रकरण प्रस्तुत किया है। Bikaner Hindi News

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर मतदान गोपनीयता भंग करने से जुड़ा वीडिया क्लिप वायरल किया गया, जिसमें सम्बंधित व्यक्ति द्वारा ईवीएम में वोट डालते समय बटन दबाते हुए फोटो भी डाला गया है। उन्होंने बताया कि यह कृत्य मत की गोपनीयता भंग करने वाला है। इस सम्बंध में जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि मत गोपनीयता भंग करना अपराध की श्रेणी में आता है।

semuno institute bikaner

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 132 के तहत यह संज्ञेय अपराध है। सोशल मीडिया पर डाले गए इस क्लिप व फोटो के उपरी हिस्से में मतदाता ने एक पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान की अपील भी लिखी है। यह पोस्ट सतपाल कड़वासरा बिश्नोई नामक व्यक्ति द्वारा पोस्ट की गई है।

गौरी ने बताया कि यह सम्पूर्ण प्रकरण जिला पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत कर अनुरोध किया गया है कि सम्बंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। Bikaner Hindi News

लोकसभा आम चुनावः 2019, मतगणना 23 मई को

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए मतगणना 23 मई को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने बताया कि मतगणना का कार्य 23 मई को पॉलिटक्निक कॉलेज में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित, सुचारू तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न करवाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम एवं डूंगरगढ़ के संग्रहण एवं मतगणना की व्यवस्था भूतल पर बने विभिन्न कक्षों में की गई है तथा खाजूवाला, नोखा, कोलायत, अनूपगढ़ व लूणकरनसर का संग्रहण व मतगणना कक्ष प्रथम तल पर है।

गौतम ने बताया कि अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम संग्रहण कक्ष 107 तथा मतगणना प्रथम तल पर रूम नम्बर 106 में होगी। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण प्रथम तल पर स्थित रूम नम्बर 119 में किया गया है तथा मतगणना प्रथम तल पर ही रूम नम्बर 120 में की जाएगी। इसी प्रकार बीकानेर पश्चिम के लिए भूतल पर स्थित रूम नम्बर 25 में ईवीएम रखी गई है। इस विधानसभा के लिए मतगणना रूम नम्बर 24 में होगी।

बीकानेर पूर्व की ईवीएम रूम नम्बर 09 तथा मतगणना रूम नम्बर 06 में होगी। गौतम ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए रूम नम्बर 109 में ईवीएम रखी गई है। मतगणना रूम संख्या रूम नम्बर 108 में होगी। इसी प्रकार लूणकरनसर की ईवीएम रूम नम्बर 122 में रखी गई है तथा मतगणना रूम नम्बर 121 में होगी। Bikaner Hindi News

श्रीडूंगरगढ़ की ईवीएम रूम नम्बर 21 में संग्रहित है तथा इस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना रूम नम्बर 22 में होगी। नोखा विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण रूम नम्बर 112 में किया गया है तथा मतगणना रूम नम्बर 113 में होगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए टेबलों की संख्या 14-14 रखी गई है। प्रत्येक मतगणना कक्ष में सहायक निर्वाचन अधिकारी बैठेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस भूतल पर स्थित रूम नम्बर 26 में रखे गए हैं तथा रूम नम्बर 27 में मतगणना की जाएगी।

मतगणना शुरू होने से पहले होगा रेण्डमाईजेशन, होगी वीडियोग्राफी

गौतम ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षक या सहायक का चयन रेंडम आधार पर किया जाएगा। पारदर्शिता के उच्च मापदण्डों के मद्देनजर गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों को वास्तविक गणना हेतु टेबलों का आवंटन रेण्डम आधार पर मतगणना के दिन प्रातः ड्यूटी पर रिपोर्ट करते समय किया जाएगा। रेण्डमाईजेशन गणना के दिन पर्यवेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुबह 5 बजे किया जाएगा। रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।

gyan vidhi PG college

मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति भी होगी रेण्डमाईजेशन के आधार पर

मतगणना स्टॉफ को 23 मई को प्रातः 6 बजे ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद उन्हें विधानसभा क्षेत्र एवं गणना टेबल आवंटित की जाएगी। असाधारण परिस्थितियों में गणना स्टाफ की बदली भी रेण्डम आधार पर रिजर्व में से की जाएगी।  Bikaner Hindi News

मतगणना कार्मिकों एवं एजेंटों के लिए फोटो परिचय पत्र अनिवार्य

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना हॉल में उपस्थित सभी गणना कार्मिकों तथा उम्मीदवार व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व उनके गणना अभिकर्ता के फोटो परिचय पत्र बनाए जाएंगे जिन्हें मतगणना हॉल में अनिवार्यतः पहनना होगा। मतगणना कार्मिकों के परिचय पत्र नियुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा बनवा कर मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में वितरित किए जाएंगे। उम्मीदवारों तथा उनके अभिकर्ताओं के परिचय पत्र सम्बंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जाएगा।

रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

गौतम ने बताया कि मतणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि मतगणना स्थल पर अनाधिकृत एवं अनावश्यक भीड़ को प्रवेश करने से रोका जा सके। किसी भी गणना एजेंट को समुचित पहचान पत्र के बिना प्रथम कोर्डन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक आगत्तुक की समुचित सुरक्षा जांच की जाएगी।

Bikaner Hindi News

खसरा-रुबैला टीका और पेट के कीड़े मारने की गोली के फायदे बताए

शिक्षा विभाग की ओर से गुरूवार को आयोजित विशेष बाल सभाओं में स्वस्थ आदतों व स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर अध्यापकों व विद्यार्थियों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरबीएसके दलों तथा उसी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम, एलएचवी व आशा सुपरवाईजर स्वास्थ्य शिक्षा का पिटारा लेकर बाल सभाओं में पहुंचे और तय विषयों पर जन जागरण किया।

सभी ब्लॉक सीएमओ, ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर व ब्लॉक आशा फेसिलिटेटर ने भी खंड स्तर से मुख्य कार्यक्रमों में शिरकत की। पीएमएसएमए के चलते विशेष एएनसी शिविरों से निवृत होकर चिकित्सक भी बाल सभाओं में भाग लेने पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा के निर्देशानुसार विशेष बाल सभाओं में स्वास्थ्यकर्मियों ने पहुंचकर खसरा-रुबैला टीका, एनीमिया मुक्त राजस्थान, नेशनल डीवार्मिंग डे व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी दी।

वहीं मच्छरों की रोकथाम के लिए एंटीलार्वा गतिविधियों व हाथ धुलाई के सही तरीके भी सिखाए गए। मौके पर ही मच्छरों के लार्वा व उन्हें खाने वाली गम्बुसिया मछली का प्रदर्शन किया गया और मच्छरों की फेक्ट्रियां बंद करवाई गई। प्रश्नोत्तरी आयोजित कर पुरस्कार भी दिए गए। उल्लेखनीय है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह से खसरा-रुबैला टीकाकरण शुरू होगा जिससे 9 माह से लेकर 5 साल तक के बच्चे लाभान्वित होंगे जबकि अगस्त माह में डीवर्मिंग डे आयोजित कर पेट के कीड़े मारने की एल्बेन्डाजोल गोली खिलाई जाएगी।

आचार्य की पांच कृतियों का 11 को लोकार्पण

वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ की पांच कृतियों का लोकार्पण शनिवार, 11 मई को होगा। नट साहित्य-संस्कृति संस्थान की ओर से आयोजित यह समारोह धरणीधर रंगमंच पर शाम को सवा छह बजे आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर आचार्य की ‘आक के फूल’, ‘सूरज मुखी’, ‘साहित्य की सीआरपीसी-पार्ट2’, ‘घड़ी की सूइयां’ व ‘सीमा सलीब पर’ कृतियों का लोकार्पण होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय तथा विशिष्ट अतिथि समालोचक रमेश तिवारी होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी-भामाशाह रामकिसन आचार्य करेंगे।

लोकार्पित कृतियों पर कवयित्रि-कहानीकार सीमा भाटी और ऋतु शर्मा पत्रवाचन करेंगी। उल्लेखनीय है कि इन पांच कृतियों के साथ ही आचार्य की कुल कृतियों की संख्या 60 हो जाएगी। Bikaner Hindi News

प्रचंड गर्मी को देखते हुए विद्यालयों में समय परिवर्तन

जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य का समय शुक्रवार 10 मई से प्रातः 7ः 30 बजे से दोपहर 12 बजे तक का किया है। गौतम ने यह आदेश बीकानेर जिले में प्रचंड गर्मी के मौसम को देखते हुए किया है। उन्होंने पूर्व में स्कूलों का समय परिवर्तन 30 मार्च से किया गया था। अब उन्होंने आदेश जारी कर विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य का समय 7ः30 से 12 बजे तक का किया है। यह समय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश प्रारंभ होने की स्थिति तक जारी रहेगा तथा सभी विद्यालय एक पारी में ही संचालित होंगे।