बीकानेर । ऊंट उत्सव के अंतिम दिन सोमवार को कार्यक्रमों का आगाज डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में प्रातः स्थानीय एवं विदेशी पर्यटकों (पुरूष) के खो-खो प्रदर्षन मैच से हुआ। जिसमें 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात् महिलाओं का खो-खो प्रदर्षन मैच हुआ। जिसमें 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैच प्रदर्शन के पूर्व पर्यटकों को मैच का डेमो प्रदर्शन करके दिखाया गया। प्रतियोगिता अत्यंत रोचक रही। सभी प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
उत्सव के तहत आयोजित देशी टीम एवं विदेषी पुरूष पर्यटकों के मध्य रस्सा-कस्सी की अत्यंत रोचक प्रतियोगिता हुई जिसमें 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें देषी टीम ने विजय प्राप्त की। तत्पष्चात् स्थानीय महिलाओं एवं विदेषी महिला पर्यटकों के मध्य रस्सा-ककस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें विदेषी महिला पर्यटक टीम विजेता रही। सभी प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग द्वारा स्मृति प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का एक अन्य प्रमुख आकर्षण ग्रामीण कुश्ती प्रतियोगिता रही, जिसमें विभिन्न भार वर्ग के 12 पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में जगन सिंह पूनिया के दल (श्री रामकिषन, श्री पूनम भाटी, श्री पवन कुमार, श्री रामप्रताप, श्री कानाराम, भंवानीसिंह सभी 55-96 किलो भारवर्ग) ने प्रथम स्थान व श्री लक्ष्मण सारस्वत के दल (श्री नानूराम, श्री नरेश पुरोहित, श्री पालाराम, देवव्रत, सहीराम, श्री जुगल किशोर सभी 55-96 किलो भारवर्ग) ने उपविजेता का स्थान हासिल किया। विजेता दल को रूपये 10,000/- एवं उपविजेता दल को रू 5,000/- का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
तत्पष्चात् कबड्डी प्रदर्शन मैच का आयोजन पर्यटकों एवं दर्षकों हेतु किया गया, जिसमें 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया (श्री रामप्रताप, श्री मेहरचन्द, श्री भागीरथ गोदारा, श्री धनराज, श्री कानाराम, श्री रामकिशन, श्री सहीराम, श्री देवीलाल, श्री मुखराम, श्री पन्नालाल, श्री जितेन्द्र, श्री महेन्द्र, श्री राकेष, श्री सानू)। इसका सभी उपस्थित पर्यटकों ने लुत्फ उठाया। सभी प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग द्वारा मोमेन्टो प्रदान किया गया।
ऊंट उत्सव में ऊंट नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन उत्सव के दोनों रविवार व सोमवार को दिवस किया गया। प्रथम दिवस 11 ऊंट प्रतियोगिता में शामिल हुए एवं द्वितीय दिवस सोमवार को 9 ऊंटो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निर्णायकगण श्री विजय सिंह थैलासर (कैमल मैन), पर्यटन व्यवसायी व विशेषज्ञ, बीकानेर।
1. श्री कर्नल हेमसिंह शेेखावत, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, बीकानेर।
2. डा. टी.के. गहलोत, पशु चिकित्सक, बीकानेर।
3. श्री राजेष कुमार सावल, राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर।
4. श्री रणजीत सिंह, ऊंट एवं पर्यटन विषेषज्ञ, बीकानेर।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस के निर्णायकों में श्री कर्नल हेमसिंह के स्थान पर उनकी अनुपस्थिति के कारण श्री प्रेम कुमार व्यास, महाप्रबन्धक, रा.प.वि.नि., बीकानेर को सम्मिलित किया गया।
प्रतियोगिता में निम्न प्रकार विजेता घोषित किए गए, जिन्हें निम्न प्रकार नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
1. प्रथम स्थान – रू 7000/- श्री ओनाद सिंह – झुंझनु
2. द्वितीय स्थान – रू 5000/- श्री नेकीराम – झुंझनु
3. तृतीय स्थान – रू 3000/- श्री धर्मेन्द्र – झुंझनु
4. प्रथम सांत्वना – रू 1000/- श्री संदीप – सीकर
5. द्वितीय सांत्वना – रू 1000/- श्री मंजूर खॉ – घड़सीसर, बीकानेर
इसके पश्चात् देषी एवं विदेसही महिलाओं/पर्यटकों की महिला मटका दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के चार राउण्ड आयोजित किए गए, जिसमें प्रत्येक राउण्ड में 9 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इनमें से अंतिम अंतिम पांचवे राउण्ड में 11 प्रतिभागी शामिल हुए। जिनमें से विजेता निम्न प्रकार रहे।
1. विजेता – लूसी, ऑस्ट्रेलिया
2. उपविजेता – लूचिया, चैकरिपब्लिक,
उपविजेता – मेघा
उपविजेता – प्रिया
3. तृतीय विजेता – सुमन विश्नोई
प्रतियोगिताओं की अंतिम कड़ी में अत्यंत आकर्षक देशी एवं विदेशी महिलाओं/पर्यटकों के मध्य महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रथम स्थान श्रीमती नीता आदर्ष, जम्मू-कष्मीर, द्वितीय स्थान श्रीमती योगिता पॉल, तृतीय स्थान श्रीमती लेखकंवर ने प्राप्त किया। विजेताओं को पर्यटन विभाग द्वारा मीमेन्टो प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक षिक्षकों के दल श्री जगन सिंह पूनिया, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री शंकरलाल, श्री बद्रीनारायण, श्री असगर, श्री मूलचन्द, श्री मनमोहन, श्री बाबूलाल, श्री लक्ष्मण एवं श्रीमती ज्ञाना द्वारा किया गया।
सोमवार को सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं, वॉलंटियर्स, निर्णायकगण, विषिष्ट अतिथिगण एवं स्पोन्सर्स को नकद एवं मीमेन्टो द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कारों का वितरण भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी व उप खंड अधिकारी नमित मेहता, अतिरिक्त कलक्टर नगर अजय पाराषर, श्री विजय सिंह थैलासर (कैमल मैन), पर्यटन विषेषज्ञ, श्री आर.के. मोदी सहायक महाप्रबन्धक एसबीबीजे बैंक, श्री एस.एन. जोषी मुख्य प्रबन्धक, एसबीबीजे बैंक, श्री आर.के. खरखोदिया मुख्य प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीकानेर द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के अंत में श्री अजय शर्मा सहायक निदेषक पर्यटन विभाग, बीकानेर द्वारा उपरोक्त सभी सम्मानीय अतिथियों एवं निर्णायकगणों का आभार व्यक्त करते हुए मीमेन्टो प्रदान किया गया।
जिला कलक्टर आरती डोगरा के सान्निध्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जम्मू कष्मीर की सुश्री नीता आदर्ष व पार्टी ने कष्मीर नृत्य पेष किया । उनके गीत ’’भूमरो,श्याम रंग भूमरो पर उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि से सराहा। महाराष्ट्र अम्बादास चन्द्र पार्टी ने सोंगी मुखवटे का, हिमाचल के देवेन्द्र तारख व पार्टी ने सिमरोही नाटी, पंजाब के अमर सिंह व पार्टी ने भंगड़ा, गुजरात के शब्बीर कमर सिद्धी, ने सिद्धि धमाल प्रस्तुत किया।
मालासर गांव के महंत रुघनाथ एवं पार्टी के सान्निध्य में भगवान जसनाथजी की स्तुति व वंदना के बाद अग्नि नृत्य किया गया। ’’सतगुरु सिंवरो मोवणा, जिण संसार उपायो’’ शब्द के साथ नगाड़ों की थाप पर किषन नाथ, कुंभनाथ, बिष्ननाथ, जगदीश नाथ, रामेष्वर, पप्पू नाथ,मेघनाथ, तपसीनाथ, धर्मनाथ व सुगननाथ ने नृत्य किया। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अजय शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर नगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
अगला ऊंट उत्सव 9 व 10 जनवरी 2016 को होगा।