PK
PK
300 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी “PK”

नई दिल्लीहिंदू संगठनों के विरोध-प्रदर्शनों के बावजूद फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ‘पीके’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में 300 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। रविवार को इस फिल्म ने 11.58 करोड़ रुपए की कमाई की। आमिर खान सहित बड़े सितारों से लैस यह फिल्म अब तक 305.27 रुपए का करोबार कर चुकी है।

फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘पीके’ ने रिलीज के 17 दिनों के अंदर भारत में 305 करोड़ रुपए कमा लिए। इसके साथ ही ‘पीके’ भारत में सबसे ज्यादा व्यापार करने वाली फिल्म भी बन गई है।

गौरतलब है कि इससे पिछला रिकॉर्ड भी आमिर खान की फिल्म ‘धूम-3’ के नाम था। ‘धूम-3’ ने भारत में करीब 284 करोड़ रुपए कमाए थे।

इस फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया है। संगठनों का दावा है कि इस फिल्म ने हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया है। संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म से समाज में ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा मिलता है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया है।