Rohtak Hindi News

गुरूग्राम में टीचर्स फ्लैट्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ

अनूप कुमार सैनी / रोहतक / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज एमडीयू के सेंटर फॉर प्रोफेशनल स्टडीज (सीपीएएस), गुरूग्राम में टीचर्स फ्लैट्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नारीयल फोड़ कर एवं प्रसाद चढ़ा कर इस शुभ कार्य का श्रीगणेश किया। Rohtak News 3 August 2019

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर सीपीएस निदेशिका प्रो. संतोष नांदल और शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सीपीएएस में आवास की सुविधा मिलने पर शिक्षक अनुकुल वातावरण में कार्य कर पाएंगे और पूरे मनायोग से शिक्षण एवं शोध कार्य कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि एमडीयू के सर्वांगिण विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और विद्यार्थियों और शिक्षकों को अनुकूल शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जल्द ही सीपीएएस में महिला छात्रावास के निर्माण को लेकर भी इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।

सीपीएएस की निदेशिका प्रो. संतोष नांदल ने सीपीएएस की ओर से कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सीपीएएस के शिक्षकों की आवासीय सुविधा की काफी समय से मांग थी। आवासीय सुविधा मिलने पर अब शिक्षकों अधिक से अधिक समय विद्यार्थियों एवं संस्थान को दे पाएंगे।  Rohtak News 3 August 2019

Laxminath Papad Bikaner

इस दौरान शिक्षकों ने फ्लैट्स की संख्या बढ़ाने की मांग रखी, जिस पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इंजीनियरिंग ब्रांच को चार अतिरिक्त फ्लैट बनाने की योजना पर कार्य करने को कहा। इस अवसर पर एक्सईएन जेएस दहिया, एसडीई एसएन रेढू, समेत सीपीएएस के शिक्षकगण एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

एक्सईएन जेएस दहिया ने बताया कि सीपीएएस में लगभग तीन करोड़ की लागत से शिक्षकों के आवास के लिए 10 फ्लैट्स का निर्माण होगा। 30 हजार स्कवेयर फीट में बनने वाले इस आवासीय परिसर में पार्किंग समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

गांव ब्राह्मणवास में ग्लो अर्थ फाऊंडेशन 4 को आयोजित करेगी पर्यावरण प्रहरी सम्मेलन

हर्षित सैनी / रोहतक / पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक संस्था ग्लो अर्थ फाऊंडेशन ने आगे आकर 4 अगस्त को प्रात: 10 बजे गांव ब्राह्मणवास में पर्यावरण प्रहरी सम्मेलन का आयोजन करेगी। जिसमें दूर-दूर से आए लोगों को 3000 से अधिक पौधे गोद दिए जाएंगे तथा उनका संरक्षण करने की शपथ दिलवाई जाएगी।

यह बात आज स्थानीय मैना पर्यटक केंद्र पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ग्लो अर्थ फाऊंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा ने कही। Rohtak News 3 August 2019

विकास शर्मा ने कहा कि मौजूदा दौर में एनसीआर इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण हो रहा है। चारों तरफ वाहनों तथा फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषण का जनता पर सीधा असर पड़ रहा है। उनका कहना था कि लोगों में जागरूकता की कमी के कारण पौधे तो लगा दिए जाते हैं लेकिन उन्हें बचाने व बढ़ाने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा। जिससे पौधे पेड़ों का आकार नहीं ले पाते तथा नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में ग्लो अर्थ फाऊंडेशन का प्रयास है कि ग्रामीणों को दिए पौधे पेड़ों के रूप में विकसित हों इसलिए ग्रामीणों को ये पौधे गोद दिए जाएंगे ताकि वे इन्हें अपने आस-पास के क्षेत्रों में लगाकर इनका संरक्षण कर सकें।

विकास शर्मा ने कहा कि हम 3000 पौधे स्वयं भी लगवा सकते थे लेकिन हम ये पौधे लोगों को इसलिए गोद दे रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पर्यावरण प्रहरी बनकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प ले सकें। इसके लिए हम लोगों को जागरूक करके उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अवगत करवाएंगे तथा उन्हें पर्यावरण संरक्षण मुहिम से जोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में एक पौधा गोद लें तथा पर्यावरण को बचाने के लिए सभी एकजुट होकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा पौधारोपण होता है लेकिन वृक्षों की कटाई के मामले में भी देश सबसे आगे है। इस मुहिम का लोगों पर सकारात्मक प्रयास होगा तथा पौधे गोद देने से लोगों की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी।

फाऊंडेशन के सचिव सचिन शर्मा ने कहा कि इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ग्लो अर्थ फाऊंडेशन पौधारोपण जल संरक्षण, स्वच्छ भारत, शिक्षा व स्वास्थ्य की ओर फोकस करेगी तथा इन्हें जनआंदोलन के रूप में चलाया जायेगा। आजकल प्रदूषण के कारण लोगों का जीवन सिकुड़ रहा है। हमारा उद्देश्य है कि हम हर गांव में जायें तथा लोगों को इन मुद्दों के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य व तरक्की में फाऊंडेशन अपनी मदद करेगी।

कोषाध्यक्ष जसप्रीत धींगड़ा ने कहा कि उनका प्रयास है कि रोहतक को हरा-भरा बनाया जाये ताकि प्रदूषण की समस्या कम से कम हो। इसके लिए जल्द ही फाऊंडेशन विशेष प्रयास कर जागरूकता अभियान चलायेगी तथा फाऊंडेशन के कार्यकत्र्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप बंटू भी मौजूद रहे।

Rohtak Hindi News

जजपा की नीतियों का जन-जन तक प्रचार करूंगा : माहलेराम खत्री

जननायक जनता पार्टी द्वारा माहले राम खत्री को पार्टी का सहसचिव नियुक्त होने पर आज स्थानीय बस स्टैंड स्थित पार्टी कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रधान बलवान सुहाग ने कहा कि माहले राम खत्री पार्टी के साथ जुड़े हुए निष्ठावान कार्यकर्त्ता हैं। पार्टी को मजबूत करने में उनका भारी योगदान है इसलिए पार्टी आलाकमान ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। अपनी नियुक्ति पर माहले राम खत्री ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उस पर खरा उतरेंगे तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर सभी का धन्यवाद भी किया।

इस अवसर पर जिला प्रधान बलवान सुहाग, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामदिया राठी, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र संगवान, जिला खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील खत्री, रोहतक हल्काध्यक्ष राजेश सैनी, हल्का किलोई अध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा, हल्का अध्यक्ष कलानौर मनोज बालंद, जिला महिला अध्यक्षा मीना मकडौली, डॉ. रणबीर खत्री, कार्यालय सचिव राजेश राठी, जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेन्द्र बल्हारा, नीटू, सोनू कसरैंटी, जुगनू नांदल, बनी सिंह, प्रवेश मुंगाण आदि मौजूद रहे।

लेबर कोड को वापस लेने व निजीकरण की नीतियों के खिलाफ सैंकड़ों मजदूरों व कर्मचारियों ने रोहतक में जोरदार प्रदर्शन

हर्षित सैनी / रोहतक / लोकसभा में पेश मजदूर-कर्मचारी विरोधी लेबर कोड को वापस लेने व सरकारी क्षेत्र को बर्बाद करने की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ सैंकड़ों मजदूरों व कर्मचारियों ने शहर में जोरदार प्रदर्शन किया।

गौरतलब रहे इस प्रदर्शन का आह्वान केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से किया था। सीटू के जिला प्रधान का.सतवीर सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान कर्मवीर सिवाच, इंटक के प्रधान दिनेश हुड्डा ने प्रदर्शन की संयुक्त रूप से अध्यक्षता की।

प्रदर्शन को संबोधित सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान और सर्व कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेता रमेश लोरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 23 जुलाई को संसद में श्रम सुधारों के नाम पर जिन बिलों को पेश किया है, वह देश के मजदूरो को पूंजीपति मालिकों का गुलाम बनाने की कवायद है।

उन्होंने कहा कि देश में 48 करोड़ मजदूर संगठित व असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। उनके लिए नयूनतम वेतन के कानूनी प्रावधान को ही खत्म किया जा रहा है। केंद्रीय श्रम मंत्री ने बेशर्मी से वेतन का फ्लोर लेवल 178 रुपए प्रतिदिन व 4826 प्रतिमाह वेतन तय करने बारे प्रेस व्यक्तव्य दिया है। उनका कहना था कि भाजपा सरकार अपने चहेते कारपोरेट घरानों के हित में 8 घण्टे के कार्यदिवस के समय को भी खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इएसआई, पी एफ, बोनस जैसे प्रावधान दांव पर हैं जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीँ किया जा सकता।

synthesis bikaner

सर्व कर्मचारी संघ नेता जयकुमार दहिया, सीटू नेता प्रकाश चंद्र, किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि भाजपा का गरीब, मजदूर, कर्मचारी, किसान विरोधी चेहरा सबके सामने आ रहा है। उन्होंने मांग की है कि श्रम कानूनों में किए जा रहे बदलाव को तुरंत रोकने की मांग की।

इस कानून में 23 जुलाई को लोकसभा में पेश लेबर कोड बिल तुरंत वापस लिया जाए। रेलवे, बैंक, बीमा, परिवहन, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सार्वजनिक क्षेत्र व सरकारी विभागों के निजीकरण पर तुरंत रोक लगे। उनका कहना था कि सरकारी क्षेत्र में अधिक निवेश कर इन्हें मजबूत किया जाए। मौजूदा श्रम कानूनों की सख्ती से पालना हो।

इसके अलावा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। देश में न्यूनतम वेतन 18000 रुपए तुरंत घोषित किया जाए। यह स्कीम वर्करो आशा, मिड डे मील, आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर, क्रैच वर्करों समेत ठेका, कच्चे कर्मियों को भी मिले, ठेका प्रथा पर रोक लगे।

साथ ही ठेका, कच्चे मजदूरों व कर्मचारियों को पक्का किया जाए। पुरानी पेंशन बहाल हो। सभी मजदूरों को ई.एस.आई., पीएफ व पैंशन की सुविधा दी जाए व यूनियन का रजिस्ट्रेशन 45 दिन में सुनिश्चित हो।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से सीटू राज्य सचिव सुरेखा, जिला सहसचिव कमलेश, कामरेड विनोद, सत्य नारायण, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के रामकिशन, धर्मबीर मलिक, किसान नेताओं प्रीत सिंह, सुमित, बलवान आदि ने भाग लिया। Rohtak News 3 August 2019

एसएफआई ने 429 स्कूलों में विज्ञान संकाय बंद करने के फैसले का किया विरोध

अनूप कुमार सैनी /  स्टूडेंटस फेडरेशन ऑफ इंडिया हरियाणा सरकार के लिए गए 429 स्कूलों में विज्ञान संकाय बंद करने के फैसले का विरोध करती है।

एसएफआई के राज्य सचिव सुरेंद्र ने बताया कि हरियाणा सरकार शिक्षा का निजीकरण कर रही है। जब 2014 में बीजेपी की सरकार बनी थी, उसके बाद से ही स्कूली स्तर की शिक्षा का विनाश करने पर तुली हुई है। उनका कहना था कि सरकार बनने के बाद से लगभग पंद्रह सौ स्कूलों को बंद करने का काम किया है और अब 429 स्कूलों में विज्ञान संकाय को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है।

राज्य सहसचिव अर्जुन सिंह ने बताया कि विज्ञान संकाय के अंदर कम छात्र संख्या के आधार पर यह फैसला लिया गया है। अब इन विद्यार्थियों को अपने स्कूल से 10 से 15 किलोमीटर दूर के स्कूल में जाना पड़ेगा। एक तरफ तो इनके दूर जाने का नुकसान, दूसरी तरफ सरकार के फैसले से 9वी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों पर सबसे ज्यादा परेशानी का बोझ पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि इस फैसले से नोवी और दसवीं कक्षा के लगभग 54000 विद्यार्थियों को नुकसान होने वाला है। जब स्कूलों के अंदर विज्ञान पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक की नहीं होगा तो नोवी व दसवीं कक्षा वाले विद्यार्थियों को कैसे विज्ञान की कक्षा लगा पाएंगे।

अर्जुन सिंह ने कहा कि अगर सरकार स्कूली स्तर पर शिक्षा को बेहतर बनाना चाहती है तो स्कूल के अंदर जो समस्या हैं, उनको दूर करना पड़ेगा। स्कूलों के अंदर विद्यार्थियों की जरूरत की चीजें मुहैया करवानी पड़ेगी। चाहे वो स्कूल में शिक्षकों की भर्ती करके, उनकी बिल्डिंग की सुविधा, पानी की सुविधा आदि लेकिन हरियाणा कि बीजेपी सरकार पूर्ण रुप से सुविधाएं नहीं देते हुए स्कूलों को बंद कर रही है।

उन्होंने बताया कि कभी विषय में कम दाखिला होने के कारण कभी स्कूलों में संख्या का कम होने के कारण स्कूल बंद करने से या स्कूलों में विषय को बंद करने से कभी भी समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि समस्याएं बढ़ जाती हैं।

एसएफआई ने सरकार से मांग की है कि आप अपने इस शिक्षा विरोधी फैसले को वापस ले। अगर सरकार इस फैसले को वापिस नहीं लेती है तो एस एफ़ आई इस फैसले के खिलाफ के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चलाएगी।

synthesis instituteबसपा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 5 अगस्त को

अनूप कुमार सैनी / झूठे वादे कर सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने जनता से वादा खिलाफी करने पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अड़ीचन्द निम्बडिय़ा ने कहा कि प्रदेश व देश में बेरोजगारी व तेजी से बढ़ रही महंगाई की मार होने पर कहा कि बेरोजगार शिक्षित युवा हताश व बेचैन है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के समक्ष ये वादा किया था कि हर साल दो करोड़ रोजगार मुहैया करवाएंगे लेकिन कुछ ही डी श्रेणी की नौकरियां देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। देश व प्रदेश में प्रतिदिन बलात्कार की घटनाएं कम होने की बजाए बढ़ रही हैं।

निम्बडिय़ा ने कहा कि अनुसूचित जाति व जन जातियों का 4 लाख पदों पर रिक्तियों का बैकलॉग अब तक पूरा न होना इन जातियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार सत्ता में आई तो उत्तर प्रदेश की तर्ज पर समाज के प्रत्येक वर्गों को सुविधाएं दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमों मायावती ने सभी हक अधिकार दिए हैं व सबसे पहले हरियाणा के जाटों को आरक्षण देने के पक्ष में पहल की थी। प्रदेश में किसानों की हालत उतनी सक्षम नहीं है, जितनी कि यह सरकार किसान-किसान पुकार रही है। बैकवर्ड, अल्पसंख्यकों व वंचितों के हक अधिकार भी सुरक्षित नहीं होने से इन वर्गों में भारी रोड़ है। वहीं बिजली-पानी व सीवरेज व्यवस्था का भी बुरा हाल है।

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन 5 अगस्त को प्रात: 10 बजे महम चौबीसी के चबूतरे पर होगा। जिसमें करीब दस हजार कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी भाग लेंगे।

सिरतार संस्थान में दिव्यांगों के साथ मनाई तीज

हर्षित सैनी / स्थानीय गांधी नगर स्थित सिरतार संस्थान में तीज का त्यौहार संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विद्यार्थियों सहित दिव्यांगों के साथ मनाया। इस अवसर पर सभी दिव्यांगजनों, विद्यार्थियों ने झूले का आनन्द लिया। इसके अतिरिक्त संस्थान में आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र के निदेशक डॉ. नरेश कुमार सांगवान द्वारा संस्थान परिसर में आम, नीम, अमरूद तथा नींबू के पौधे लगाये।

इस अवसर पर संस्थान प्राचार्य डॉ. ए.डी. पासवान, डॉ. के.के. मलिक, बिजेन्द्र शर्मा, रामफल शर्मा, ओमप्रकाश परूथी, अन्जू, विश्वनजीत, अजमेर हुड्डा, सुरजीत सिंह, शर्मीला, सीमा, बबीता, राखी, मिनाक्षी, विजय, सोनिया, नीरा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

विधायक कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता रद्द हो : अमनप्रीत

हर्षित सैनी / आज पंड़ित नेकीराम कॉलेज रोहतक में दोपहर 12 बजे छात्र एकता मंच ने छात्र सभा का आयोजन किया गया। छात्र सभा, उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए और आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के विरोध में की गई। जिसमें छात्र एकता मंच के सदस्यों ने कक्षाओं में जाकर छात्र छात्राओं को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और पीड़िता के साथ खड़े होने की अपील की।

आपको बता दें कि उन्नाव की एक 17 साल की लड़की के साथ जून 2017 में बलात्कार किया गया। रेप पीड़िता ने बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर बलात्कार करने के विरोध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। फिलहाल 28 जुलाई को सड़क हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की जान चली गई और पीड़िता और उसके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है।

छात्र एकता मंच के सदस्य अमनप्रीत विद्यार्थी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में लगातार लड़कियों व महिलाओं के साथ यौन शोषण व बलात्कार की घटना सामने आ रही हैं, जिससे यह साबित होता है कि मौजूदा सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गम्भीर नहीं है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तो मात्र जुमले हैं। Rohtak News 3 August 2019

उनका कहना था कि ऐसी परिस्थितियों में खुद लड़कियों/महिलाओं को ही आगे आना होगा और लड़कर शोषण मुक्त समाज बनाना होगा। सभा के दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उन्नाव रेप पीड़िता के पक्ष में खड़े होकर यह साबित कर दिया कि वह अकेली नहीं है।

छात्र एकता मंच की प्रमुख मांगों में ज़िंदगी और मौत से जूझ रही बहादुर लड़की की जान बचाने के लिए उसका ईलाज लखनऊ की बजाए दिल्ली के एम्स में एक स्वतंत्र मेडिकल बोर्ड की निगरानी में हो। आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए।

फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से मामले पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए तथा दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।मामले में कोताही बरतने वाले ज़िम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस दौरान मनीषा आजाद, तरुण बागी, मोहित, अमनप्रीत, संदीप, अश्वनी, साक्षी, गजल, दृष्टि व अन्य छात्र छात्राएं और प्रो. प्रदीप व अन्य टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।