Rohtak News 31 August

एमडीयू के 2 प्राध्यापक तथा 4 गैर शिक्षक कर्मी सेवानिवृत

OmExpress News / हर्षित सैनी / रोहतक / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से शुक्रवार को 2 प्राध्यापक तथा 4 गैर शिक्षक कर्मी सेवानिवृत हो गए। Rohtak News 31 August

एमडीयू के कुलपति कार्यालय में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.के. राजन ने सेवानिवृत होने वाले प्राध्यापकों मनोविज्ञान से प्रो. मधु व संस्कृत विभाग से प्रो. आशा तथा कर्मियों सहायक कुलसचिव उर्मिला, सहायक संतोष चाहर, सहायक सतप्रकाश, लिपिक अनिला आदि को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।

प्रो. राजन ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मियों के कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर डीन, कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. युद्धवीर सिंह, डीन, मानविकी संकाय प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. नवरत्न शर्मा, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, कुलपति के ओएसडी महेन्द्र सिंह, खैराती लाल समेत सेवानिवृत प्राध्यापकों एवं कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे। Rohtak News 31 August

बिजली विभाग में 80 एसडीओ की भर्ती में से सिर्फ दो हरियाणा से : दुष्यंत चौटाला

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य सरकार पर हरियाणा से बाहर के लोगों को रोजगार देने का आरोप लगाया है। जींद में जेजेपी-बसपा के सांझे कार्यक्रम में दुष्यंत ने बताया कि हरियाणा सरकार ने बिजली विभाग में एसडीओ पद के लिए 80 लोगों की शार्ट लिस्ट जारी की है, जिसमें हरियाणा प्रदेश के दो ही युवाओं के नाम आए बाकि अन्य 78 युवा दूसरे प्रदेशों से हैं।

17th National Conference

पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा ने आज प्रदेश के लाखों युवाओं को बेरोजगारी की दलदल में धकेलने का काम किया है। जजपा व बसपा के जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन, जाट धर्मशाला में कार्यकर्त्ताओं ने दुष्यंत का जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती व प्रदेश प्रभारी गुरमुख तथा जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह मौजूद रहे। जजपा नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने भाजपा द्वारा किए गए घोटालों की पोल खोली। Rohtak News 31 August

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में जजपा की सरकार बनी तो 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को हरियाणा के उद्योगों में दिया जाएगा। प्रदेश में यूपी से भी दोगुणा बेरोजगारों की संख्या है और अकेले गुडग़ांव में लगभग 17 लाख से ज्यादा नौकरियां हैं। इसमें प्रदेश के युवाओं की संख्या दो से तीन लाख ही है।

इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि आज सीएम प्रदेश की बर्बादी को देखने के लिए जन आशीर्वाद के नाम से यात्रा निकाल रहा है। यह यात्रा जन आशीर्वाद नहीं बल्कि पंचकुला में गोलियों से मारे 80 लोगों के परिवारों की बर्बादी का तमाशा देखने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का तमाशा देखने, प्रदेश को तीन बार आगजनी के हवाले करने पर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से बर्बाद हुए परिवारों का तमाशा बस में बैठकर देखने के लिए आया था।

दुष्यंत ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध चरम पर इतना ज्यादा है कि प्रतिदिन डकैती, तीन रेप व एक मर्डर हो रहा है। इस बढ़ते अपराध को रोकने के लिए सीएम के पास कोई योजना नहीं है। उनका कहना था कि अगर भाजपा के पास कोई योजना है तो वह है घोटाले करके प्रदेश को लूटने की।  Rohtak News 31 August

दुष्यंत चौटाला ने बता पांच हजार करोड़ का माइनिंग घोटाला, किलोमीटर स्कीम में एक हजार करोड़ का घोटाला, 100 करोड़ का बिजली मीटर घोटाला, चार करोड़ का छात्रवृति घोटाला। सरकार के पास इस तरह के घोटाले करने की बेहद अच्छी योजना मंत्रीमंडल में बनाई जाती है।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोबारा से सीएम ने प्रदेश में भाईचारे को तोड़ने के लिए निकाली है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब चुनाव का कुछ ही समय बाकी है। जजपा व बसपा के सभी कार्यकर्त्ता एक होकर प्रत्येक गांव में 50 प्रतिशत और लोगों को पार्टी संगठन के साथ जोडऩे का काम करेंगे।

पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला जजपा-बसपा संयुक्त कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक जींद में जाट धर्मशाला अर्बन स्टेट और कैथल में अनाज मंड़ी चीका व जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में की है।  Rohtak News 31 August

दुष्यंत की मौजूदगी में मंजू मलिक ने कांग्रेस छोड़ कर जजपा व बसपा गठबंधन में आस्था जताई। इस अवसर पर बसपा के जिला प्रधान जिले सिंह कश्यप, जजपा के जिला प्रधान कृष्ण राठी, विधायक पिरथी नंबरदार, पूर्व विधायक सूरजभान काजल, दयानंद कुंडू, हरफूल भट्टी, बिजेंद्र रेढू, सुमेर चाबरी, वेद सिंह मुंडे, राजकुमार रेढू, कुलदीप रंधावा, पदमा सिंगला, उर्मिला मलिक, अमरजीत ढांडा, राममेहर ठाकुर, प्रताप लाठर, कर्मपाल ढुल, बलजिंद्र सरड़ा, मियां सिंह सिहाग, भले राम, जोरा सिंह डुमरखां मौजूद रहे।

Rohtak News 31 August MDU

अंतर विभागीय भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के विधि विभाग में अंतर विभागीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की संयोजक डा. सोनू दहमीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 विषयों पर 44 विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में विजय कुमार ने प्रथम, मीनू ने द्वितीय तथा अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में लुकेश कुमार ने प्रथम, प्रवीण ने दूसरा तथा पिंकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विभागाध्यक्ष प्रो. ए.एस. दलाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रो. दलाल ने विद्यार्थियों को इस तरह की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। Rohtak News 31 August

प्राध्यापिक प्रो. अंजू खन्ना, डा. श्रुति सुधा आर्या तथा रेखा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। डा. सोनू दहमीवाल ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस अवसर पर प्रो. आशा शर्मा, प्रो. नीना वशिष्ठ, डा. सुरेन्द्र दहिया, डा. वेदपाल, डा. नीलम कादयान, डा. जसवंत सैनी, डा. अनुसूया यादव, डा. अंजू, डा. प्रदीप लाकड़ा, अंजलि, डा. ऋषभ, डा. आशीष कुमार, जयदेव एवं राहुल समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस चुनौती पूर्ण समय में युवाओं को अपने कैरियर पर फोकस रखने की बहुत आवश्यक्ता : डॉ. नीलम

मण्डल रोजगार कार्यालय द्वारा आज राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक में विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाईडैंस सैमिनार का आयोजन किया गया।

सहायक रोजगार अधिकारी डॉ. नीलम ने बताया कि इस चुनौती पूर्ण समय में युवाओं को अपने कैरियर पर फोकस रखने की बहुत आवश्यक्ता है ताकि वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सके। उन्होंने रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं बारे भी जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सहायक प्राचार्य बायोटैक विभाग महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय डॉ. एस.एस. गिल रहे। उन्होंने विज्ञान विषय में बीएससी के बाद कैरियर की जानकारी दी ताकि बच्चे अपने कैरियार का सही चुनाव कर सके। उन्होंने कहा कि कैरियर के लिए विकल्पो की कमी नही है। किन्तु प्रयास अगर सही दिशा में किया जाए, तभी सफलता हमारे कदम चुमती है।

Pratap & Pratap Bhadwa T-Shirt

उन्होंने विज्ञान विषय में अनुसंधान नेट, जेआरएफ व विदेशों में आगे उच्च शिक्षा के स्कोप के बारे में विद्यार्थियो को विस्तृत जानकारी दी तथा स्वयं अन्वेषण की सलाह दी। इस सैमीनार में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य पूनम बनवाला, डॉ. निशा मलिक, प्राचार्य तथा रोजगार कार्यालय की तरफ से ओमप्रकाश मौजूद रहे।

नशे व बेरोजगारी के खिलाफ है हरियाणा बचाओ आंदोलन : सुरेन दीप सिंह

अनूप कुमार सैनी / हरियाणा बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सुरेन दीप सिंह ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, गरीबों-किसानों-मजदूरों की दुर्दशा, कच्चे कर्मचारियों के शोषण, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी, दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध आदि समस्याओं को लेकर प्रदेश में एक आन्दोलन चलाया जाएगा।Rohtak News 31 Augus

यह बात आज स्थानीय मैना पर्यटक केंद्र पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हरियाणा बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सुरेन दीप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए व कड़ी मेहनत खर्च करके युवा अपनी डिग्री हासिल करते हैं लेकिन जब उन्हें रोजगार नहीं मिलता तो उनका सरकार व सिस्टम से विश्वास उठ रहा है। इसलिए केंद्र व राज्य सरकार को रोजगार गारंटी कानून बनाना चाहिए। जिससे प्रत्येक युवा को रोजगार सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई विशेष कार्य नहीं हो रहे हैं जबकि हर वर्ष लाखों बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ती जा रही है। पढ़े-लिखे युवाओं को प्राईवेट सेक्टर की 5-7 हजार रुपए की नौकरी के लिए भी तरसना पड़ रहा है।

सुरेन दीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में 39 वर्ष की आयु तक के 23.8 लाख बेरोजगार हैं तथा बेरोजगारी दर में हरियाणा का देश में दूसरा स्थान है। इसलिए शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार गारंटी कानून बनाया जाए, सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन फीस खत्म की जाए, सरकारी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी व भ्रष्टाचार रहित बनाया जाए, एचसीएस, नायब तहसीलदार व सहायक प्रोफेसर परीक्षा को रद्द करके दोबारा करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज, उत्तर-दक्षित हरियाणा बिजली वितरण निगम, बीएसएनएल, सरकारी बैंकों, रेलवे, डाक सेवा, एनएचएम आईसीडीएस व केंद्र एवं राज्य सरकार के अन्य विभागों, बोर्डों, निगमों का निजीकरण बंद हो और कर्मचारियों को हटाने पर रोक लगे एवं हटाए गए कर्मचारियों को बहाल किया जाए।

सुरेन दीप सिंह ने कहा कि ऐसी सैंकड़ों समस्याएं हैं, जिनसे प्रदेशवासी बुरी तरह से परेशान हैं। सुरेन दीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बंद किए गए 900 सरकारी स्कूलों को फिर से शुरू किया जाए और 429 स्कूलों में बंद किए गए विज्ञान संकाय को भी तुरन्त आरम्भ किया जाए। इसके अलावा सरकारी व एडिड कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए और गरीब छात्रों के लिए सरकार पोस्ट ग्रेजुएशन तक फीस माफ करे।

सुरेन दीप सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है। न ही किसी पार्टी को समर्थन करेंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय दिल्ली बाईपास पर तीन दिवसीय हरियाणा बचाओ आंदोलन का शुक्रवार से शुरू हुआ है, जोकि 1 सितम्बर तक आयोजित होगा। इसमें पूरे प्रदेश के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। इस आंदोलन के माध्यम से वे सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे तथा इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति के लिए स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू की जाए तथा किसानों की जमीन कुर्की बंद हो और कर्जा माफ किया जाएं। सरकार द्वारा जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण बंद हो तथा जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को बाजार भाव पर मुआवजा व एक प्लाट नि:शुल्क दिया जाए और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।

उन्होंने मांग की है कि हरियाणा से सभी टोल हटाए जाएं तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण प्लॉट धारकों से अनुचित वसूली बंद हो और इनहांसमेंट की पूरी राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाए। लंबित मुकदमों को शीघ्र निपटाने हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएं। इसके अलावा बुजुर्गों को 6000 रूपये पैंशन देने की व्यवस्था की जाए।

हरियाणा युवा शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश राठी ने कहा कि सुरेन दीप सिंह ने आस्ट्रेलिया की नागरिकता होने, अपने उज्जवल भविष्य व आराम को छोडक़र प्रदेश की जनता के दुख-दर्द में शामिल होने की ठानी है। हरियाणा के युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं, जो गंभीर चिंता की बात है। राज्य में बेरोजगारी भी बेतहाशा बढ़ रही है। नशा व बेरोजगारी के कारण अपराध बढ़ते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से इस आंदोलन में जुड़ने तथा अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए समर्थन देने की अपील की।

इस अवसर पर हरियाणा युवा शक्ति संगठन के प्रधान सुरेश राठी ने कहा कि सुरेन दीप सिंह ने युवाओं, किसानों व सामाजिक मुद्दों की लड़ाई के लिए आंदोलन शुरू कर प्रदेश में खुशहाली लाने के लिए प्रयत्नशील हैं। दिल्ली बाईपास पर चल रहे सम्मेलन में हजारों लोगों ने पहुंच कर अपना समर्थन दिया है। जिसमें इन मुद्दों को प्रदेश स्तर पर उठाने का संकल्प दिलवाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्त्ता एकजुट होकर पूरे प्रदेश के नागरिकों को अपने हकों के लिए जागरूक करेंगे।

दिल्ली बाईपास पर जीवेश गार्डन के सामने चल रहे इस हरियाणा बचाओ आंदोलन में पूरे प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों से आए हजारों छात्रों ने रोजगार गारंटी कानून के लिए अपना जोरदार समर्थन दिया और इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सुरेश राठी ने बताया कि प्रसिद्ध कलाकार राधेश्याम सैनी कल 1 सितम्बर को अपने दल के साथ हरियाणा के मौजूदा हालातों पर अपनी प्रस्तुति देंगे।

पत्रकार वार्ता के दौरान रोहतक कोर्ट से एडवोकेट जोगेन्द्र नान्दल, सुरेश राठी, समाजसेवी सुनील कुमार, एडवोकेट परमजीत, एडवोकेट सुरजीत, मनोज कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

स्व. बिमल प्रसाद जैन की याद में योग शिविर 2 सितम्बर से

स्व. बिमल प्रसाद जैन की स्मृति में प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश जैन द्वारा 2 से 7 सितम्बर तक गऊकर्ण पार्क में निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाएएगा।

यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि इस योग शिविर में योग गुरू सरदार हवा सिंह सैनी 5 से 6.30 बजे तक लोगों को योग सिखायेंगे। इसके अलावा शिविर में सभी को फलों व सब्जियों का जूस निशुल्क पिलाया जाएगा तथा फलों व फूलों से रोगों के ईलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी।

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल पर सेमिनार आयोजित

मेडिकल सर्विस सेंटर, रोहतक यूनिट ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल पर सेमिनार का आयोजन किया। जरूरतमदों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अनेकों शिविर लगा चुकी मेडिकल सर्विस सेंटर, रोहतक यूनिट ने मेडिकल फ्रेटर्निटी के प्रति भी अपना उत्साह दिखाया है।

garden city bikaner

हाल ही में पास हुए एनएमसी बिल की पूरे देशभर से डॉक्टरों द्वारा आलोचना की जा रही है। डॉक्टरों के इस विरोध को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सर्विस सेंटर की ओर से एक सेमिनार का आयोजन स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल, रोहतक में 31 अगस्त को किया गया।

इस सेमिनार के द्वारा एनएमसी एक्ट के बारे में बताया गया और डॉक्टरों के द्वारा उठाए गए सवालों के बारे में चर्चा की गई। एनएमसी एक्ट की बारीकियों के बारे में सभी ने अपने विचार रखे।

सेमिनार में डॉक्टर शुभांकर चटर्जी, डॉक्टर विनोद चायल, डॉक्टर प्रियंका सैनी और शिबाशीष प्रहराज ने वक्ता के तौर पर एनएमसी एक्ट पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी वक्ताओं ने कहा कि एनएमसी एक्ट मेडिकल शिक्षा को व्यापार में तब्दील करने के लिए लाया गया है। इससे सही डॉक्टर बनने की प्रक्रिया को समाप्त किया जा रहा है।

इस सेमिनार की अध्यक्षता डॉ. भवानी शंकर दास, सदस्य, मेडिकल सर्विस सेंटर सेंट्रल कमेटी, कोलकाता रहे। सेमिनार में डॉक्टर विनोद चायल (एसोसिएट प्रोफसर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, पीजीआईएमएस रोहतक), डॉक्टर शुभांकर चैटर्जी (एमबीबीएस एमआरसीपी, सदस्य मेडिकल सर्विस सेंटर, सेंट्रल कमेटी, कोलकाता हार्ट क्लीनिक एण्ड हास्पिटल के सीसीयू इंचार्ज डॉक्टर राज मोहन परमार, डॉक्टर जितेन मुर्मू, शिबाशीष प्रहराज (सदस्य, आल इंडिया कमेटी, एआईडीएसओ) मौजूद रहे।

मेडिकल सर्विस सेन्टर रोहतक यूनिट से डॉक्टर आशीष दहिया, डॉक्टर नरेश, डॉक्टर अनुज, डॉक्टर ज्योति धीमान, डॉक्टर सुनीता, हरीश, उमेश, कार्तिक रानिवाल, विनय बाली, विकास कुमार , अंकित, सरला और निश्चय मौजूद रहे। सेमिनार में एंकर की भूमिका सृष्टि और आशीष शर्मा ने निभाई।