OmExpress News / न्यूयॉर्क / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के तहत न्यूयॉर्क में हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को ने न्यूयॉर्क में जलवायु परिवर्तन पर यूएनएसजी के शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बात करने का समय समाप्त हो गया है, अब दुनिया को इस पर करने की जरूरत है। UNSG Climate Change Summit
उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने(भारत) स्वतंत्रता दिवस पर सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा पाने के लिए जन अभियान चलाया है। मुझे उम्मीद है कि ये वैश्विक स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता बढ़ाएगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने लाखों परिवारों को स्वच्छ रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं। हमने जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, और जल संसाधनों के विकास के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया है। अगले कुछ सालों में भारत इस पर 5 करोड़ डॉलर खर्च करने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि एक टन भाषण से ज्यादा जरूरी है सही अभ्यास। उन्होंने कहा कि भारत सोलर पैनल को बढ़ावा दिया जा रहा है और जलवायु परिवर्तन पर गंभीर प्रयास कर रहा है। UNSG Climate Change Summit
गौरतलब है कि पीएम अब यहां एसडीजी और वैश्विक स्वास्थ्य के सत्र में भाग लेंगे। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार रात 10 बजे यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वो कई देशों के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कल ह्यूस्टन में ऐतिहासिक कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में शिरकत की थी। उनके कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहे। UNSG Climate Change Summit