OmExpress News / New Delhi / विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की एक बैठक में 16 दिसंबर को विदेशमंत्री एस जयशंकर ने खाड़ी देशों के साथ भारत के मजबूत होते रिश्ते को रेखांकित किया था। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का यह खास रिश्ता इस महीने के अंत में आसमान में दिखेगा, जब फ्रांस से आने वाले तीन राफेल विमानों के भारत पहुंचने से पहले UAE की वायु सेना मिड-एयर रिफ्यूलिंग करेगी। (UAE Will Handle Rafale Mid Air Refuelling)
8 घंटे की नॉन स्टॉप उड़ान भरने वाले राफेल लड़ाकू विमानों में दो बार ईंधन भरेगा
UAE एयर फोर्स का एयरबस मल्टी रोल ट्रांसपोर्ट टैंकर फ्रांस से भारत के अंबाला तक 8 घंटे की नॉन स्टॉप उड़ान भरने वाले राफेल लड़ाकू विमानों में दो बार ईंधन भरेगा। 29 जुलाई 2020 को जब पांच राफेल विमान फ्रांस से भारत आए थे तब फ्रेंच मल्टी रोल ट्रांसपोर्ट टैंकर ने चार बार ईंधन भरा था।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ”UAE एयर फोर्स का रुख अपने आप में नया है और यह दिखाता है कि दोनों देस किस तरह अपने रक्षा संबंधों को मजबूत बना रहे हैं। और अगले कदम में फ्रांस, भारत और यूएई के बीच सैन्य अभ्यास होगा।”
डोभाल UAE और सऊदी अरब के साथ संबंधों के प्रमुख वास्तुकारों में से हैं एक
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने पिछले दिनों हुई मुलाकात के दौरान तीनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास को लेकर चर्चा की थी। डोभाल संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के साथ संबंधों के प्रमुख वास्तुकारों में से एक हैं।
कभी भारत के हाईजैक विमान में भरा था ईंधन
2014 के बाद से भारत और UAE के संबंधों में काफी नजदीकी आई है और पीएम मोदी इस पहल का नेतृत्व कर रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात के साथ मौजूदा रिश्ते की तुलना यदि 1999 से करें तो यह बेहद अलग है। तब UAE ने भारतीय राजदूत को उस एयरबेस पर जाने की इजाजत नहीं दी थी, जहां नेपाल से हाईजैक करके लाए गए भारतीय विमान IC-814 में फ्यूल भरा था और फिर विमान को तालिबान के नियंत्रण वाले कंधार एयरपोर्ट पर ले जाया गया था।
आज नई दिल्ली और अबू धाबी में न केवल बहुआयामी सुरक्षा संबंध हैं बल्कि संबंधित क्षेत्रों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का भी आदान-प्रदान होता है। एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि यह ऐसे करीबी संबंधों की वजह से है, UAE ने 2014 से अब तक 100 से अधिक भारतीय अपराधियों को सौंपा है।”
अप्रैल में जब सात और राफेल विमान फ्रांस से भारत आएंगे तो उस समय भी UAE एयरफोर्स की ओर से उनमें ईंधन भरा जाएगा। राफेल विमानों ने भारतीय वायु सेना की ताकत में बड़ा इजाफा किया है। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमानों की खरीद की है, जिनकी आपूर्ति शुरू हो चुकी है।