बीकानेर, 25 सितम्बर। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कोलायत के कोटड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने कोलायत चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की । ग्रामीणों ने कहा कि चिकित्सालय में प्रसूताओं को अनावश्यक रूप से बीकानेर रैफर कर दिया जा रहा है। पैसे लेकर डिलीवरी करवाई जा रही है । साथ ही पूरी दवाएं नहीं मिलती, बाहर से दवाई खरीदनी पड़ रही है । ग्रामीणों ने अस्पताल में महिला डॉक्टर, महिला नर्स लगाने की आवश्यकता जताई । इस पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील जैन को हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कोलायत अस्पताल में गत माह जितनी भी महिलाओं की डिलीवरी हेतु पीबीएम रेफर किया है, उसकी जांच करवाई जाएगी । इसके लिए उन्होंने बीसीएमओ डॉ अनिल वर्मा को जांच के निर्देश दिए, साथ ही पैसे लेकर डिलीवरी करवाने की शिकायत की जांच के भी निर्देश दिए ।

उन्होंने डॉ जैन को कहा कि बैठक आयोजित कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गुढ़ा की महिला नर्स को कोलायत अस्पताल में लगाने को कहा। साथ ही शीघ्र ही एक्स रे मशीन भी लगवा दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि एक्स रे मशीन की वैकल्पिक व्यवस्था गजनेर सीएससी से की जाए।
गांव कोटडी में पेयजल की समीक्षा के दौरान ग्रामीणों ने गजनेर लिफ्ट प्रोजेक्ट से 15 दिन में एक ही दिन पानी मिलने की बात कही। इस पर जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को पेयजल व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए और कहा कि गांव की पेयजल टंकी में 4 दिन से पानी

दिया जाए ।

उन्होंने ग्रामीणों द्वारा गांव में बिजली के ढीले तारों की समस्या से अवगत करवाए जाने पर बिजली विभाग के अभियंता को पूरी ग्राम पंचायत के गांवों में बिजली संबंधित शिकायतों को चिन्हित करने के निर्देश दिए और कहा कि वे इसके लिए जनसुनवाई करें ताकि फीडबैक मिल सके । साथ ही उन्होंने बिजली की खराब हो चुकी केबल को बदलने और ढीले तारों को कसवाने के निर्देश दिए ।

खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों के नाम सूची में नहीं है, इस शिकायत पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा कि वंचित पात्र लोगों की जांच की जाए । जो भी पात्र मिले उसे खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ दिया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों की जानकारी ली और उन्हें भुगतान हुआ था या नहीं ग्रामीणों से मौके पर ही वेरिफिकेशन करवाया ।
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनरेगा में स्वीकृत कार्य और उस पर नियोजित श्रमिकों को नाकाफी बताया और विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा में रोजगार दिया जाए। जिला कलेक्टर ने कोटडी में खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन करने के निर्देश तहसीलदार को दिए और कोटडी की सरकारी स्कूल में वैकल्पिक रूप से कंप्यूटर शिक्षक लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने तहसीलदार को ग्रामीणों के सीमा ज्ञान के प्रकरणों तथा सर्व समाज हेतु श्मशान भूमि आवंटन के निर्देश दिए। इस अवसर पर कोटडी सरपंच सुनैना चैहान ,पूर्व जिला प्रमुख पूर्णाराम चैहान , उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर , तहसीलदार हनुमान दान देवल सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी मौजूद रहे।