samuhik_vivah
samuhik_vivah
मेघवाल समाज के 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे , प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

बीकानेर। मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान सामारोह आज जयपुर रोड स्थित छ न्याति ब्राह्मण महासभा स्थल पर आयोजित किया गया। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा यह नौवां सामूहिक विवाह सामारोह है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी ब्रह्मदेव महाराज संस्थापक अंध महाविद्यालय, श्रीगंगानगर ने की एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी रामेश्वरानन्दज जोधपुर थेे। सामूहिक विवाह के लिए व्यापक तैयारियां की गई। अधिकांश दुल्हे बारात के साथ पहुंचे तो कुछ दुल्हे सीधे वाहनों में सवार होकर समारोह स्थल पर पहुंचे। बाराती बने महिलाओं व पुरुषों ने डीजे की धुन पर नाचकर खुशी का इजहार किया। समारोह में शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया। सांसद अर्जुनराम मेघवाल व अन्य अतिथियों ने बारातियों का स्वागत किया। विवाह समारोह में ग्यारह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिन्हें अतिथियों ने आशीर्वाद दिया। मेहमानों के लिए भोजन व चाय का प्रबंध किया गया। वाहनों को खड़ा करने के लिए अलग से स्थान निर्धारित किया गया और व्यवस्था प्रबंध के लिए कमेटियां बनाई गई।
इस अवसर पर श्श्स्वच्छता में युवाओं का योगदान विषय पय्र्य एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के डॉ. गौरव बिस्सा थे। उन्होंने कहा कि देश में आज स्वच्छता अभियान बड़े स्तर पर चल रहा है और महानगर ही नहीं छोटे शहर से लेकर गांव व कस्बों तक में इस अभियान के साथ जुडऩे की लोगों में होड़ मची है। यह सब युवाओं में जागरुकता की वजह से हुआ है। सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज का युवा शिक्षित होने के साथ समझदार भी हो गया है। जो लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक नहीं थे वे भी अब जागरुक होने लगे हैं। यह बदलाव का सूचक है। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा इस अभियान से जुड़ें और इसकी शुरुआत आज से यहीं से मैदान में साफ सफाई कर करें जो अन्य समाज के लिए एक मिशाल बने। पार्षद पूजा इणखिया ने अपने संबोधन में कहा कि जब हम खुद स्वच्छ रहने के लिए तत्पर रहते हैं तो फिर आसपास की सफाई करने में क्या हर्ज है। इसलिए हमें अपने घर में ही नहीं गली मोहल्लों में भी सफाई अभियान चलाना चाहिए।
प्रतिभाओं का सम्मान

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार भावना अवार्ड कक्षा दसवीं की छात्राओं में उज्ज्वल वर्मा, (नवलगढ़, झुंझुनूं, राजस्थान स्तर पर प्रथम), खुशबू मेहरड़ा (बीकानेर जिले में प्रथम) बारहवीं कक्षा में योगिता राज (बीकानेर जिले में प्रथम), एवं कनोड़िया कॉलेज की एकता मित्तल (बी.ए. में कॉलेज स्तर पर प्रथम) आदि प्रत्येक को 11000 रूपये नकद, स्मृति चिन्ह्, शॉल एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेघवाल समाज की दसवी, बारहवीं और अन्य सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में नवदम्पत्ति ने परिणय सूत्र में बंधने के तुरंत बाद स्वच्छता की शपथ ली तथा छःन्याती स्थल को सांसद अर्जुन मेघवाल व अन्य लोगों के साथ पूर्णरूप से साफ किया। इस वर्ष 11 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे। ट्रस्ट द्वारा सभी जोड़ों को आवश्यक दैनिक उपयोगी घरेलू सामग्री जैसे फर्नीचर, बर्तन, साईकिल, जेवर, आलमारी अन्यादि…दी गयी। इसके अलावा  कक्षा 10वीं मे 75 प्रतिशत से अधिक, 12वीं मे 70 प्रतिशत से अधिक, अंक प्राप्त करने वाले मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं को भी भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कुल 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रंशसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। बीकानेर जिले के अनुसूचित जाति के नवनिर्वाचित सरपंच एवं वार्ड पार्षदों को भी जिनमें विनोद धवल, सरला परिहार, पूजा इणखिया, हजारी देवड़ा, मनोज कुमार नायक, नन्दलाल जावा, सुरेश कुमार आदि प्रमुख थे इनको स्मृति चिन्ह् एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेष योग्यजन को मिला जीवन साथी ट्रस्ट के प्रयासों से विशेष योग्यजन निरमा को भी जीवनसाथी मिला।

इन्होंने दिया आशीर्वाद
नवविवाहित जोड़ों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वामी श्रद्वानन्द, स्वामी ब्रह्मदेव महाराज, सांसद अर्जुनराम मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, देहात भाजपा अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, डॉ. गौरव बिस्सा, मोहरसिंह यादव, मोहन पूनीया, ट्रस्टी पानादेवी मेघवाल, थानाराम सांखला, भंवर पुरोहित, अशोक भाटी सहित अन्य गणमान्यजनों ने आशीर्वाद दिया।
पार्षद व नवविवाहित जोड़ों ने किया प्रेरणादायी कार्य
वार्ड 59 की सबसे कम उम्र की पार्षद पूजा इणखिया और नवविवाहित जोड़ों ने प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समारोह के बाद पूरे स्थल की सफाई का कार्य कर स्वच्छता का संदेश दिया।