शहीद मेजर जेम्स थॉमस की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा व कैंडल मार्च का आयोजन
शहीद मेजर जेम्स थॉमस की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा व कैंडल मार्च का आयोजन
शहीद मेजर जेम्स थॉमस की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा व कैंडल मार्च का आयोजन

बीकानेर । गौरव सैनानी एसोसिएशन बीकाणा एवं शहीद मेजर जेम्स थॉमस स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान के अन्तर्गत अमर शहीद मेजर जेम्स थॉमस की 9वीं पूण्यतिथि की पूर्व संध्या पर वार ममोरियल चौक (विजय स्तम्भ) कीर्ति स्तम्भ, पब्लिक पार्क में श्रृद्धांजली सभा का आयोजन किया गया । जहां मेजर जेम्स थॉमस की शहादत को नमन करने के लिए बीकानेर सैकडो नागरिक पहुंचे । इस अवसर पर बडी संख्या में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, मातृशक्ति छात्र/छात्राऐं और गौरव सैनानियों ने मेजर जेम्स थॉमस (कीर्ति चक्र) के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजली अर्पित की । इससे पूर्व मेजर जेेम्स थॉमस के परिवार ने भी मेजर जेम्स को पुष्पांजली अर्पित की । इस अवसर पर मेजर जनरल ए.के. गुप्ता, मेजर जनरल सुशील कुमार अग्रवाल, ब्रिगेडियर जगमाल सिंह जी, कर्नल राजेन्द्र सिंह बीका, कर्नल हेम सिंह शेखावत, मेजर जनरल अभय कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश ढाका, एडवोकेट जगदीश शर्मा, समाज सेवी सुनीता गौड़ ने अपने अपने विचार रखे । कवियत्री मोनिका गौड़ ने वीर रस की कविता से सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत किया । समाज सेवी सुनीता गौड़ ने मेजर जेम्स की माता मेरी कुटी थॉमस का शॉल ओढाकर सम्मान किया । इस अवसर पर सेना की 13 सिखलाई इन्फेन्ट्री बटालियन के सेरेमोनियल गार्ड ने सलामी दी और रेजीमेन्ट के सूबेदार हरबंश सिंह ने बटालियन की ओर से पुष्प चक्र अर्पित किया । सभी के द्वारा श्रृद्धा स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया । कर्नल हेम सिह शेखावत ने मेजर जेम्स थॉमस के जीवन पर विस्तृत जानकारी दी।

मंच का संचालन शहीद मेजर जेम्स थॉमस स्मृति संस्थान के अध्यक्ष मनीष गौड़ एडवोकेट ने किया । अंत में मेजर जेम्स थॉमस के भाई राजू थॉमस ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विजय स्तम्भ पर कैंडल मार्च निकाला।