"आप" ने ठुकराया शाही इमाम का समर्थन

 

"आप" ने ठुकराया शाही इमाम का समर्थन
“आप” ने ठुकराया शाही इमाम का समर्थन

दिल्ली। दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने दिल्ली चुनाव में मतदान से एक दिन पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी मुसलमानों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की है।

इसके तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की सांप्रदायिक राजनीति के‌ खिलाफ है और इमाम के समर्थन को ‌‌अस्वीकार करती है।

बुखारी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि एक सेक्युलर सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का समर्थन करें। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान अहमद बुखारी ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया था।


हालांकि इसके तुरंत बाद ही आप ने ट्वीट कर शाही इमाम के समर्थन की आलोचना करते हुए उसे ठुकरा दिया है। पार्टी ने कहा है कि वह किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ है।
साथ ही पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को भारत के लोगों का समर्थन चाहिए और हम इसके लिए लगातार काम करते रहेंगे।