जयपुर । राज्य में घरेलू ऊर्जा दक्षता लाइटिंग कार्यक्रम (डीईएलपी) के तहत एलईडी होम लाइटिंग योजना के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित किया। राज्य के विकास को गति देने के लिये हमें बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा। इसके लिए हमें पुरानी तकनीकों को छोड़कर नई तकनीक अपनानी होगी ताकि एक-एक यूनिट बिजली की बचत कर खपत में कमी लाई जा सके।
इस पहल के बाद प्रदेश में एलईडी होम लाइटिंग कार्यक्रम के तहत ढाई करोड़ से अधिक एलईडी लाइट्स लगाई जाएगी। इससे वर्ष भीर में करीब 734 मिलियन यूनिट बिजली की बचत होगी। इस बचत से 575 मेगावाट की मांग में कमी आएगी। साथ ही इससे तीनों विद्युत वितरण निगमों को करीब 230 करोड़ रुपए की भी बचत होगी।