बीकानेर । भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2005 बैच की अधिकारी पूनम ने जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश कुमार चौहान ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
पांच अगस्त 1976 को बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मी पूनम इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन में स्नातक है। वे इससे पहले सवाई माधोपुर, डूंगरपुर और बूंदी में जिला कलक्टर सहित विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद पत्राकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की प्राथमिकताएं उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन तथा बेटी बचाओ एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के राज्य सरकार के आरएसएलडीसी के प्रभावी क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने की बात कही।
पूनम कहा कि जिले की विभिन्न समस्याओं एवं उनके प्रभावी निराकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी तथा इसके अनुरूप कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त पेयजल, निर्बाध बिजली तथा स्तरीय सड़क तंत्रा के सुदृढ़ीकरण की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर तरीके से में गुणात्मक सुधार की दिशा में भी प्राथमिकता से कार्य किए जाएंगे।
पर्यटन विकास की विपुल संभावनाएं विद्यमान
जिला कलक्टर ने कहा कि बीकानेर में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाएं विद्यमान हैं। इसे ध्यान रखते हुए पर्यटन विकास की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसलमेर की भांति यहां भी रेत का विशाल समंदर है। इसे भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीकानेर खनिज सम्पदा के दृष्टिकोण से सम्पन्न है।
पहले भी आ चुकी हैं बीकानेर
पूनम ने कहा कि वर्ष 2006 में प्रोबेशन पीरियड के दौरान वे एक दिन के लिए बीकानेर आ चुकी हैं। तब वे यहां के सर्किट हाउस में रूकी थीं। उन्होंने यहां की डेयरी तथा विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया था। उन्होंने कहा कि बीकानेर एक अच्छा जिला है। यहां के पापड़, भुजिया और रसगुल्ला पूरे देश में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि पूर्व जिलों के अनुभव के आधार पर वे बीकानेर के सर्वांगीण विकास के प्रयास करेंगी।
चौथी महिला कलक्टर हैं पूनम
गुरूवार को पदभार संभालने वाली पूनम, बीकानेर की चौथी महिला कलक्टर हैं। इनसे पहले सीमा बहुगुणा, श्रेया गुहा और आरती डोगरा महिला कलक्टर रह चुकी हैं। पूनम ने प्रदेश के चौथे संभाग के किसी जिले में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वे इससे पहले उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, कोटा के बूंदी, भरतपुर के सवाईमाधोपुर पर कलक्टर रह चुकी हैं।