– जिला प्रशासन से अनुमति उपरांत निकलेगी “कोरोना वायरस भगाओ रथ” ।

ओम एक्सप्रेस ब्यूरों सुपौल की रिपोर्ट-

सुपौल जिला मुख्यालय स्थित लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने अपने निजी आवास पर सोमवार को परिवार के सदस्यों के साथ भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर चिन्तक, भारतीय राजनीति में गैर कांग्रेसवाद के शिल्पी व समाजवादी विचारधारा के पुरोधा डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके विचारों पर चलने का संकल्प लेते हुए दुनियाँ स्तर पर फैली कोरोना महामारी में जन-जागरूकता व सरकार के मुहीम में तन-मन-धन से सहयोग करने का निश्चय किया।

प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और समतामूलक समाज के स्थापना के लिए आजीवन समर्पित रहें। डॉ. कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से डरना नहीं लड़ना जरुरी है। पोलियो की तरह कोरोना हारेगा और हिन्दुस्तान जीतेगा। अभी तक कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए कोई सटीक दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इससे बचने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता व सतर्कता अति आवश्यक है। कोरोना वायरस खाँसी या छींके से गिरने वाली बूँदों के जरिए फैलते हैं। इसीलिए लोगों से दूरी बनाकर रखने की जरुरत है। किसी भी कार्य को करने के बाद अपने हाथ साबुन या हैण्डवास से जरुर धोएं। कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद बी.बी.सी. ट्रस्ट सुपौल, लोरिक विचार मंच और लोहिया यूथ ब्रिगेड संयुक्त रूप से कोरोना वायरस भगाओ रथ निकालेगी। जो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर आम-आवामों को जागरूक करने का कार्य करेगी तथा स्वच्छता से संबंधित सामिग्री वितरण करने का कार्य करेगी। मौके पर शम्भू यादव, अमोल कुमार उपस्थित थे।

You missed