RBI

OmExpress News / New Delhi / कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से दिक्कतों का सामना कर रहे कर्जदारों को कुछ सरकारी बैंकों ने बड़ी राहत दी है। बैंकों ने कर्जदारों के कर्ज की ईएमआई को तीन महीने के लिए टाल दी है, जिससे उन्हें अगले तीन महीने तक कर्ज की किस्त नहीं देनी होगी। बैंकों ने यह कदम आरबीआई के उस निर्देश के बाद उठाया है, जिसमें सभी बैंकों को लोन पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लगाने की मंजूरी देने को कहा था।Banks Extend Moratorium

पिछले शुक्रवार को आरबीआई ने रिटेल तथा क्रॉप लोन सहित सभी टर्म लोन्स और वर्किंग कैपिटल पेमेंट पर तीन महीने का मोराटोरियम लागू करने की घोषणा की थी। इन बैंकों ने कर्ज की किस्तों के भुगतान को आगे बढ़ाने की घोषणा की है।

पंजाब नैशनल बैंक

पीएनबी ने ट्वीट कर कहा, ‘पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए रिलीफ स्कीम पेश कर दी है। कोरोना वायरर महामारी को देखते हुए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक पड़ने वाले टर्म लोन के तमाम इंस्टालमेंट्स और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही को टालने का फैसला किया गया है।’

Dr LC Baid Children Hospital

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

एसबीआई ने ट्वीट कर कहा, ‘आरबीआई के कोविड-19 रेग्युलेटर पैकेज को देखते हुए एसबीआई ने 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाली ईएमआई को तीन महीने के लिए टालने के लिए कदम उठाए हैं। 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाले वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का फैसला किया गया है।’ Banks Extend Moratorium

बैंक ऑफ बड़ौदा

वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर कहा, ‘आरबीआई कोविड-19 रेग्युलेटरी पैकेज का पालन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच पड़ने वाले कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउजिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लोन के इंस्टॉल्मेंट के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने का फैसला किया है।’ Banks Extend Moratorium

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर कहा, ‘हम कोविड-19 रिलीफ का फायदा अपने ग्राहकों को देने जा रहे हैं। ग्राहकों को कर्ज की किस्त/ब्याज का भुगतान तीन महीने के लिए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच नहीं करना होगा।’

Basic English School Bikaner

केनरा बैंक

केनरा बैंक ने ट्वीट किया, ‘आरबीआई पैकेज के तहत कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते हैं।’ Banks Extend Moratorium

कॉर्पोरेशन बैंक

वहीं कॉर्पोरेशन बैंक ने भी ट्वीट कर कहा, ‘कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते है। अगर आप चाहते हैं कि लोन का इंस्टॉलमेंट नहीं कटे, तो इसके लिए आप अपनी बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।’

इन बैंकों के अलावा इंडियन बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा आईडीबीआई बैंक ने भी लोन की किस्त पर मोराटोरियम देने की पेशकश की है। Banks Extend Moratorium