हर्षित सैनी
रोहतक, 7 अप्रैल। विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्त्व पर भी ध्यान देना होगा। शिक्षण संस्थान, विशेष रूप से इस कोरोना वायरस जनित समय में टैक्नोलोजी एनेब्लड लर्निंग से विद्यार्थियों से जुड़ सकते हैं। साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक तथा
व्यक्तिगत काऊंसलिंग का कार्य भी टैक्नोलोजी माध्यमों से किया जा सकता है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह आज उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा की सहभागिता में आयोजित संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों के ऑनलाइन बैठक एवं कार्यशाला में ये विचार रखे।
प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि भविष्य में ऑफ लाइन क्लास रूम टीचिंग के साथ-साथ ऑनलाइन टीचिंग पर विशेष फोकस की जरूरत है। इस संबंध में एमडीयू के डिजीटल लर्निंग सेंटर द्वारा एलएमएस पोर्टल पर शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता की बात कुलपति ने कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने संबद्ध महाविद्यालयों के लिए भी इस प्रकार के शैक्षणिक पोर्टल सृजित करने में मदद करने के लिए तैयार है।
उप निदेशक उच्चतर शिक्षा, हरियाणा डा. हेमंत वर्मा ने भी इस ऑनलाइन बैठक में विचार सांझे किए तथा इस बैठक/कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनैस (आईएसबी) के डायरेक्टर एक्सटर्नल रिलेशन्स, डीएलवी कुमार गुरू ने इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग, विजन डेवलपमेंट, एलुमनाई रिलेशन्ज पर विशेष व्याख्यान दिया।