OmExpress News / New Delhi / पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से जूझ रही है। दुनियाभर में इसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 10,000 के पार होते ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई, 2020 तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए राशन और आर्थिक मदद का वादा किया है। मंगलवार को वित्त मंत्रालय ने बताया कि 32 करोड़ से अधिक गरीबों के खाते में पैसे भेज दिए गए हैं। Finance Ministry of India
भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है, ऐसे में देशव्यापी लॉकडाउन का सामना कर रहे गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राहत देने का वादा किया है। वित्त मंत्रालय के सचिव राजेश मल्होत्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कल तक 32 करोड़ से अधिक गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की डायरेक्ट कैश सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। Finance Ministry of India
Swift implementation of Pradhan Mantri Garib Kalyan Package is being monitored at the highest level. As of yesterday, more than 32 crore poor people have been given direct cash support of Rs 29,352 crore under the package: Rajesh Malhotra, Ministry of Finance pic.twitter.com/mSingXn8qQ
— ANI (@ANI) April 14, 2020
1,036 लोग ठीक हो चुके हैं
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कल तक 32 करोड़ से अधिक गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की डायरेक्ट कैश सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीटीआई को बताया कि मनरेगा के तहत लाभार्थियों के सभी लंबित भुगतान को मंजूरी दे दी गई है। पेंशन के अलावा 2 करोड़ से अधिक विधवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और विशेष रूप से विकलांग नागरिकों के खातों में अतिरिक्त नकदी हस्तांतरित की जा रही है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक देश में अब तक 1,036 लोग ठीक हो चुके हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं, कल एक दिन में 1,211 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 31 मौतें हुई हैं, मरने वालों की कुल संख्या 339 हो चुकी है। Finance Ministry of India