OmExpress News / New Delhi / कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। घाटी में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। वहीं कई जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। CRPF Patrolling Party
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शनिवार शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वाइंट पार्टी पर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। घटना के तुंरत बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। वहीं आतंकियों के तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। CRPF Patrolling Party
किश्तवाड़ में भी हुआ था हमला
किश्तवाड़ जिले के तांडर गांव के डचन में सोमवार दोपहर जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो एसपीओ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने घात लगाकर उनपर हमला कर दिया। जिसमें एक एसपीओ की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी उनकी सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए। CRPF Patrolling Party