Arvind Kejriwal

OmExpress News / New Delhi / दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावील ने बताया है कि कोरोना संकट को देखते हुए उनकी सरकार ने एक करोड़ लोगों तक राशन पहुंचाने का फैसला लिया हैं। वहीं पत्रकारों के लिए अलग से कोरोना टेस्ट का इंतजाम भी दिल्ली सरकार ने किया है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 2081 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में इस समय 1603 सक्रिय मामले हैं, वहीं 431 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। Free Ration in Delhi

केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 30 लाख और लोगों को भी फ्री राशन दिया जाएगा, ये ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है। कोरोना के दौरान खाने की कोई दिक्कत ना हो, इसलिए हमने फूड सिक्योरिटी का प्रावधान किया है। दिल्ली में अब 1 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा।

Syhthesis North India

हाल ही में कई पत्रकारों के कोरोना संक्रमित होने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, देश में कई जगहों से खबरें आ रही है कि कई पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। कोरोना संकट में पत्रकार इस समय फ्रंटलाइन पर काम कर रहे है। इसलिए हमनें पत्रकारों के लिए एक अलग सेंटर बनाया है, जहां हर पत्रकार अपना निःशुल्क टेस्ट करवा सकता है। Free Ration in Delhi

दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों पर सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस वायरस से मरने वालों में से 80 प्रतिशत लोग 50 साल से ज्यादा उम्र के थे, इनमें से 83 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो किसी और बीमारी से भी ग्रस्त थे, इसलिए अपने परिवार के ऐसे लोगों का विशेष ध्यान रखें जो ज्यादा उम्र के हैं और जिनको कोई बीमारी है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 18,601 हो गई है, वहीं कोरोना से अब तक 590 लोगों की मौत हो गई है। Free Ration in Delhi