Nepal PM KP Sharma

OmExpress News / New Delhi / नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कोरोना से निपटने के लिए भारत की तरफ से मेडिकल राहत सामग्री भेजने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। भारत सरकार ने हाल ही में कोरोना ग्रसित नेपाल को 23 टन मेडिकल सामग्री भेजी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष केपी ओली के साथ शुक्रवार (10 अप्रैल) को कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की फोन पर चर्चा की थी। Nepal PM KP Sharma

Jeevan Raksha Hospital

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए नेपाल को 23 टन आवश्यक दवाओं की मदद के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्‍वात्रा द्वारा आज इन दवाओं को स्वास्थ्य मंत्री भानुभक्‍त धकाल को सौंपा गया। दवाओं की इस खेप में मलेरिया की दवा हाईड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्विन भी शामिल है।

नेपाल के आठ जिलों में कोरोना वायरस के 32 संक्रमित

प्रधानमंत्री मोदी ने इस वैश्विक महामारी से लड़ने के नेपाल के प्रयासों के लिए सभी संभव समर्थन एवं सहायता सुनिश्चित करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि उनके विशेषज्ञ एवं अधिकारी अनिवार्य वस्तुओं की सीमा पार आपूर्तियों को सुगम बनाने सहित कोविड-19 की स्थिति से उत्पन्न अन्य सभी मुद्दों पर परस्पर गहन परामर्श एवं समन्वय करते रहेंगे।

Syhthesis North India

बता दें कि, नेपाल के आठ जिलों में कोरोना वायरस के 32 संक्रमित मिले हैं। इनमें उदयपुर जिले में 14, काठमांडू में पांच, कैलाली में चार, पर्सा में तीन, बांगलूंग में दो, चितवन में दो, कंचनपुर में एक और रौतहट में एक हैं। हालांकि, इलाज के बाद चार लोग स्वस्थ हो गए हैं। इसके बावजूद नेपाल के सीमावर्ती जिलों में हड़कंप मचा है। नेपाल सरकार ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।