

–बच्चों की दी पांचवी बार ब्रेड ,बच्चे खुशी से झुमे
बीकानेर।पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से सोमवार को भी हजारों लोगों के लिए भोजन तैयार किया गया भोजन के साथ साथ छोटे छोटे बच्चों के लिए कमेटी की ओर से ब्रेड के पैकेट वितरित किए गए और बच्चे खुशी से झुमे और कमेटी ने बच्चों को ब्रेड के पैकेट 5 वीं बार वितरित किए और बच्चे खुशी से झुमे,बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर मन प्रफुलित हो गया,कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की बच्चों के साथ मैने मोबाईल से फोटो खींची जो बच्चों ने हमसे फोटो खींचने का आग्रह किया,बच्चों का मन रखने के लिए फोटो खींची,बच्चों के चेहरे की खुशियां झलक पड़ी।
