सीकर । सीकर में चार दिन पहले 6 साल की मासूम से दुष्कर्म की घटना के विरोध सोमवार को विभिन्न संगठनों की ओर से सीकर बंद रखा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी और लचर कानून व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग तथा पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया गया है।
व्यापार महासंघ और विभिन्न संगठनों के समर्थन में किए जा रहे बंद का असर शहर पर पूर्ण रूप से देखने को मिला तथा लोगों ने स्वैच्छा से अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। मुख्य बाजार में भी दुकानें नहीं खुली। बंद के चलते सुबह से ही प्रतिष्ठान नहीं खुले। सुबह अधिकांश प्रतिष्ठान बंद देखे गए।
बंद के चलते शहर के कई इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुबह से सीकर के जाटिया बाजार, स्टेशन रोड, बजाज रोड, चांदपोल मार्केट तापडिया बगीची जयपुर व नवलगढ रोड सहित शहर के बंद का असर सुबह से ही देखा गया। वहीं दूसरी ओर सीकर जिला व्यापार महासंघ की ओर से सभा का आयोजन किया जाएगा।
रैली के रूप में शांतिपूर्वक प्रदर्शन
सुबह विािन्न संगठनों के सदस्य मुख्य बाजार में एकत्रित हुए तथा रैली के रूप में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। जटिया बाजार के बाहर रैली सभा के रूप में बदल गई जहां विभिन्न नेताओं ने कानून व्यवस्था के खिलाफ सरकार पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवानी चाहिए ताकि ऐसे संगीन अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
महासंघ के अध्यक्ष चन्द्रभान गोयल ने बताया कि संगठन की ओर से सभा के बाद कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आरोपियो की गिरफतारी की मांग की जाएगी. वहीं कांगेस की ओर से विधायक व जिलाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के नेतत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन जाएगा। कांग्रेस ने कानून व्यवस्था चौपट होने पर पुलिस को पूरी तरह से दोषी बताया है। वहीं दूसरी ओर चौथे दिन भी पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. जहां दो आरोपियों को हिरासत में लिया था लेकिन उनसे घटना प्रमाणित नहीं होने पर अभी तक उन्हें गिर तार नहीं किया गया है।
पुलिस आरोपियों की गिरफतारी कर रही पूरे प्रयास
पुलिस आरोपियों की गिरफतारी के पूरे प्रयास कर रही है। वहीं दो हिरासत में लिए युवको के खूने के नमूने जांच के लिए जयपुर भेजे जाएंगे जिससे पीडि़ता के कपडों से खून का मिलान किया जा सके। वहीं आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि चार दिन पहले रात में पीडि़ता अपने परिजनों के साथ फुटपाथ पर सो रही थी तभी रात में दो बजे छह साल की मासूम का अपहरण कर ले गए और उसके साथ गैंग रेप कर उसे झाडिय़ों में फेंक दिया गया. पीडि़ता की मां पुलिस थानों के चक्कर लगाती रही लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की।
वहीं जब सुबह पीडि़ता मिली तो उसके अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार में भी लापरवाही बरती गई। जिसके कारण पीडि़ता की हालत खराब हो गई और उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। इस मामले में एसपी अखिलेश कुमार ने दो एएसआई व एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है वहीं संभवतया एडीएम प्रकाश चौधरी की रिपोर्ट सरकार को भेजने के बाद लापरवाही चिकित्साकर्मियों पर भी आज गाज गिर सकती है। वहीं बीती रात को भी एक दस साल की मासूम के अपहरण का प्रयास किया गया जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्यापत हो गया है।