लास वेगास । भारत के पहलवान नरसिंह पंचम यादव ने यहां जारी विश्व चैम्पियनशिप में रविवार को पुरुषों की 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके साथ नरसिंह ने रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। नरसिंह इस चैम्पियनशिप में पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। तीसरा स्थान हासिल करने के साथ नरसिंह ने ओलम्पिक कोटा भी हासिल किया। हर वर्ग से शीर्ष-6 खिलाड़ी ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करते हैं। नरसिंह पंचम यादव ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप की पुरूष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के लिए एकमात्र ओलंपिक कोटा हासिल किया।
यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पहलवान ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतते हुए ओलम्पिक कोटा हासिल किया है। नरसिंह ने पहले दौर में इजरायल के हानोक राचामिन को 14-2 से हराया और फिर तुर्की के सोनेर देमित्रास पर 4-3 से भारी पड़े। इसके बाद नरसिंह ने क्यूबा के लोपेज अजूकी को 16-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हालांकि वह मंगोलिया के उनुरबात पुरेवजाव से हार गए लेकिन कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में नरसिंह ने फ्रांस के जेलिमखान खादजिएव को 12-8 से हराया। नरसिंह पंचम यादव
पहली बार किसी भारतीय पहलवान ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक के साथ ओलंपिक कोटा हासिल किया है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पिछले एक साल से भी अधिक समय से प्रतियोगिताओं से दूर हैं जिससे नरसिंह 74 किग्रा में नियमित तौर पर हिस्सा ले रहे हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि अनुभवी सुशील और 26 साल के नरसिंह में से कौन रियो ओलंपिक में इस वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करता है। नियमों के अनुसार ओलंपिक कोटा देश का होता है और इसे हासिल करने वाले पहलवान का नहीं।