Fake Arogya Setu App

OmExpress News / New Delhi / पाकिस्तान आरोग्य सेतु ना से फर्जी ऐप बनाकर सेना से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश में है। इसको लेकर भारतीय सेना की ओर से अपने जवानों और अफसरों को अलर्ट किया गया है। सुरक्षा एजेंसी ने बताया है कि संवेदनशील डाटा को चुराने के उद्देश्य से पाकिस्तान ने आरोग्य सेतु जैसा मोबाइल ऐप बनाया है। ऐसे में इसे डाउनलोड करते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है। Fake Arogya Setu App

Pratap & Pratap

सिर्फ अधिकृत वेबसाइट से ही करें इस्तेमाल

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों को फर्जी आरोग्य सेतु ऐप से सतर्क रहने की सलाह दी है। बताया गया है कि पाक के जासूस इस ऐप का लिंक व्हाट्सएप, ईमेल या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आप तक पहुंचा सकते हैं। ऐसे ऐप्लिकेशन के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां संवेदनशील जानकारियों की चोरी कर सकती हैं। Fake Arogya Setu App

ऐसे में सेना ने अपने जवानों से कहा है कि अगर आप आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने जा रहे हैं तो अधिकृत वेबसाइट mygov.in पर ही विजिट करें और वहां से डाउनलोड करें। कहीं और से मिले लिंक या किसी दूसरी साइट से इसे ना डाउनलोड करें।

फर्जी ऐप में ये है अलग

जानकारी के मुताबिक, डाउनलोड किए जाने के दौरान फर्जी ऐप उपयोगकर्ता से इंटरनेट का इस्तेमाल करने और अतिरिक्त ऐप्लीकेशन पैकेज इंस्टॉल करने की इजाजत देने को कहता है। इसके बाद, यह लिंक फेस डॉट एपीके, आईएमओ डॉट एपीके, नॉर्मल डॉट एपीके, ट्रूसी डॉट एपीके, स्नैप डॉट एपीके और वाइबर डॉट एपीके को फोन में इंस्टॉल कर देता है।

जिसके बाद ये वायरस हैकर को यूजर्स के स्मार्टफोन में मौजूद जानकारियों और फोन की गतिविधियों को जानने में सक्षम कर देते हैं। ऐसे में अपने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया और ईमेल पर संदिग्ध लिंक खोलते समय सावधान रहने की जरूरत है।

Dr LC Baid Children Hospital

भारत सरकार का है ये ऐप

कोरोना वायरस को ट्रैक करने वाला आरोग्य सेतु भारत सरकार का ऐप है। हाल ही में केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जोखिम का आकलन करने में मदद करने के लिए शुरू किया है। आरोग्य सेतु यूजर को तब अलर्ट करता है जबकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आता है।

आरोग्य सेतु ऐप ऐंड्रॉयड और आईफोन के लिए उपलब्ध है। ऐप यूजर के फोन का ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर यह ट्रैक करता है कि वह किसी COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है। इस ऐप में कोरोना के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं जिनसे आप यह जांच सकते हैं कि कहीं आपको भी जाने-अनजाने कोविड-19 के संपर्क में तो नहीं है।