B. S. Yediyurappa

OmExpress News / Bengluru / कर्नाटक सरकार ने बुधवार को 1,610 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, हमने 3500 बसों और ट्रेनों से लगभग 1 लाख लोगों को उनके घर वापस भेज दिया है। मैंने प्रवासी श्रमिकों से यहां रहने की अपील भी की है क्योंकि निर्माण कार्य अब फिर से शुरू हो गया है। कोरोना वायरस वित्तीय पैकेज के रूप में 1,610 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। 2,30,000 नाइयों और 7,75,000 ड्राइवरों को 5,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। (Karnataka Government Announces 1610 Crore)

Dr LC Baid Children Hospital

इसके साथ ही कर्नाटक सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में भी 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी का एलान किया है। यह बजट में घोषित 6 फीसदी ड्यूटी के ऊपर होगी। सरकार द्वारा जारी राहत पैकेज से बुनकरों, फूल-सब्जी उगाने वालों, किसानों, नाई, धोबी, कंस्ट्रक्शन लेबर, कैब ड्राइवर्स, ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स, एमएसएमई, बड़ी इंडस्ट्रीज को सहायता मिलेगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर तबके के लोग पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त से लागू लॉकडाउन के चलते वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

प्रति हेक्टेयर 25000 रुपये का मुआवजा देगी राज्य सरकार

इनमें फूलों की खेती करने वालों के फूल मांग की कमी की वजह से बर्बाद हो चुके हैं। ऐसा अनुमान है कि फूलों की खेती राज्य के लगभग 11687 हेक्टेयर में होती है। फूलों की खेती करने वालों की दिक्कतों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार उन्हें फसल के नुकसान के लिए प्रति हेक्टेयर 25000 रुपये का मुआवजा देगी। इसके अलावा सब्जी और फल उगाने वाले किसान अपनी उपज को लेकर बाजार जाने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए सरकार ने उनके लिए भी राहत पैकेज का एलान किया है।

Syhthesis North India

राज्य में 15.80 लाख पंजीकृत कंस्ट्रक्शन वर्कर्स हैं। राज्य सरकार 11.80 लाख बिल्डिंग वर्कर्स में से हर एक के बैंक खाते में 2000 रुपये की धनराशि पहले ही भेज चुकी है। बाकी 4 लाख वर्कर्स के खातों में भी जल्द ही यह राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके अलावा कर्नाटक सरकार ने बिल्डिंग वर्कर्स के खातों में 3000 रुपये की अतिरिक्त धनराशि ट्रांसफर करने का फैसला भी लिया है।