OmExpress News / New Delhi / कोरोना संक्रमण रोकने को जारी लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है। वहीं दिल्ली सरकार लॉकडाउन 4 में कुछ रियायतें देने के मूड में दिख रही है। इस बीच डीएमआरसी के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) कुछ मार्गों पर कुछ शर्तों के साथ अपनी ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू कर सकती है। Delhi Metro Services
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने पहले से ही नए यात्रा दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात शामिल हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 22 मार्च से मेट्रो सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
सीमित मार्गों पर होगा संचालन
सूत्रों ने कहा कि, दिल्ली मेट्रो को कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन 4 शुरू होते ही चालू किया जा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, दिल्ली मेट्रो की सेवाओं को कुछ मार्गों पर सीमित तरीके से बहाल किया जाने की योजना है। फीजिकल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम प्रत्येक कोच में सीटों के बीच दूरी के लिए स्टीकर लगा रहा है, ताकि लोगों को देखते ही समझ आ जाए।
केंद्र की मंजूरी का इंतजार
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत का कहना है कि मेट्रो सेवाएं शुरू करने के लिए डीएमआरसी तैयार है। फैसला केंद्र को करना है। गहलोत ने कहा कि हर स्टेशन पर थर्मल चेकिंग होगी, सैनिटाइजेशन होगा और करंसी ना यूज करने को कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्टेशन पर भीड़ हुई तो वहां एंट्री बंद कर दी जाएगी। केवल मेन स्टेशंस खुलेंगे ताकि हम अपनी पूरी मैनपावर वहां लगा सकें।
We sent proposals to centre. Ppl proposed to wear mask in public space. They suggested that movement of buses&metro may be started in limited capacity for social distancing. They suggested that 25% or 50% malls can be opened,shops can be opened on odd-even basis: Delhi Health Min pic.twitter.com/UBWuB75VB7
— ANI (@ANI) May 15, 2020
प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे
दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 4 से जुड़े प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि लोगों ने पब्लिक स्पेस में मास्क पहनने का सुझाव दिया है। वे चाहते हैं कि लिमिटेड कैपासिटी में बसें और मेट्रो शुरू कर दी जाए। मॉल्स को भी 25 पर्सेंट या 50 पर्सेंट कैपासिटी पर खोलने का प्रस्ताव है।
ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खोलने का भी सुझाव भेजा गया है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बस शटल सेवा शुरू की है। यहां उतरने वाले यात्रियों को शिवाजी स्टेडियम और अम्बेडकर स्टेडियम छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें आगे के रास्ते के लिए गाड़ी मिलेगी।