Sushil Kumar Modi Deputy CM Bihar

OmExpress News / Patna / लॉकडाउन में रोजगार छिनने के बाद दूसरे राज्यों से अपने प्रदेश बिहार लौट रहे मजदूरों पर सियासी जंग छिड़ गई है। राज्य के डेप्युटी सीएम और प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें ट्रेनों और बसों से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह प्रखंडों तक पहुंचाने में जुटी हैं, वहीं आरजेडी मजदूरों के आंसुओं से वोट की फसल सींचना चाहती है। Sushil Modi Targets RJD

ePaper News Paper Digital Platform

3 लाख से ज्यादा मजदूरों को सुरक्षित बिहार लाया जा चुका है

सुशील मोदी ने कहा, ‘अब तक 231 स्पेशल ट्रेनों के जरिये 3 लाख से ज्यादा मजदूरों को सुरक्षित बिहार लाया जा चुका है। घर वापसी करने वाले सभी प्रवासी मजदूर राज्य सरकार के बनाये बेहतर सुविधा के साथ क्वारंटीन सेंटर में रह रहे है। 21 दिन के क्वारेंटाइन के बाद राज्य सरकार उन्हें घर तक पहुंचाने का काम भी करेगी, लेकिन आरजेडी के लोग मजदूरों के आंसुओं से वोट की फसल सींचने की जुगाड़ में भिड़े हैं।’

Syhthesis North India

लौट रहे मजदूरों को पार्टी से जोड़ने में जुटी RJD

दरअसल, आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अभी बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों मे रहने वाले बिहार के लोग घर वापस आ रहे हैं, इसलिए सभी साथियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक लोगों से मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए उत्साहित करें।

1,000 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का और होगा परिचालन

सुशील मोदी ने यह भी बताया कि बिहार के अनुरोध पर बड़ी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलने लगीं। 1,000 और ट्रेनें चलायी जाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि पैदल, साइकिल या ट्रक से सफर करने वाले मजदूरों से धैर्य रखने और ट्रेन से ही घर लौटने की अपील लगातार की जा रही है। तमाम इंतजाम और एहतियात के बीच पटरी या सड़क पर होने वाले हादसे अत्यंत दुखद हैं। यूपी की सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मृत्यु पर भी लालू प्रसाद का राजनीति करना मानवीय संवेदना की अन्त्येष्टि है।