बीकानेर । 23 वां अखिल भारतीय मांड समारोह के फोल्डर का लोकार्पण मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई परिवार की ज्येष्ठ बहू रजिया बेगम ने किया। रजिया बेगम ने स्व अल्लाह जिलाईबाई की स्मृति में मांड समारोह में आम अवाम से भागीदारी का आव्हान किया। लोकार्पण कार्यक्रम मे डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी, वरिष्ठ संगीतज्ञ डॉ. मुरारी शर्मा, संयोजक अशफाक कादरी, डॉ. एजाज ए सुलेमानी, अयाज सुलेमानी, डॉ. नीतू सिंह, माही अयाज, अजान खान, अजीन, जिया खान सहित अल्लाह जिलाईबाई परिवार के गणमान्य शामिल थे।
अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी ने बताया कि आगामी 2 व 3 नवम्बर को टॉउन हॉल में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय समारोह में प्रदेश के प्रमुख कलाकार एवं संस्थाएं जाईमां को स्वरांजलि प्रस्तुत करेंगें। श्री संगीत भारती, अनुराग कला केन्द्र के सहयोग से आयोजित इस समारोह में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा कलाकार भिजवाये जायेगें।
समारोह का शुभारंभ 2 नवम्बर को प्रात: 10 बजे टाउन हॉल में
समारोह का शुभारंभ 2 नवम्बर को प्रात: 10 बजे टाउन हॉल में होगा जिसके अन्तर्गत 23वीं अखिल भारतीय मांड गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ. मुरारी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में किसी भी भाषा में मांड आधारित रचनाएं प्रस्तुत की जा सकती है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में आयु के आधार पर तीन वर्ग रखे गये है ।
12 वर्ष तक की आयु के कलाकार बाल वर्ग, उससे उपर 18 वर्ष तक के कलाकार किशोर वर्ग में एवं उससे उपर 35 वर्ष तक के कलाकार युवा वर्ग में भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को हारमोनियम एवं तबला संगत की व्यवस्था अपने स्तर पर करनी
होगी एवं अपने वाद्य यंत्र साथ लाने होगें। प्रतियोगिता में बाहर से
आने वाले प्रतिभागियों के लिए ठहरने की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जायेगी।
प्रतियोगिता शुल्क 100
रुपये एवं आवेदन पत्र 2
नवम्बर को टाउन हॉल में प्रतियोगिता प्रारंभ होने से एक
घंटा पूर्व तक डॉ. मुरारी शर्मा
को जमा करवाये जा सकते है। प्रतियोगिता के संबंध में
अधिक जानकारी डॉ. मुरारी शर्मा (मोबाईल नं0 09414283616) निदेशक श्री संगीत
भारती औद्यौगिक क्षेत्र, रानी
बाजार बीकानेर से प्राप्त की जा सकती है।
मुख्य समारोह स्वरांजलि 3 नवम्बर को
समारोह के संयोजक अशफाक कादरी ने बताया कि मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई की 23वीं पुण्यतिथि 3 नवम्बर को सांय 7 बजे टाउन हॉल में मुख्य समारोह स्वरांजलि होगा, जिसमें मेडता रोड नागौर के दयाराम भांड पार्टी, जोधपुर के दलपत डांगी, भीलवाडा के बाबूलाल भाट, बाडमेर के हाकम खां, पूगल से मीर मुख्तयार, दिल्ली से विशाल सिंह भाटी स्व अल्लाह जिलाई बाई को अपनी स्वरांजलि प्रस्तुत करेंगें। कार्यक्रम में वरिष्ठ मांड गायक डॉ. रामेश्वर आनंद का सम्मान किया जायेगा एवं प्रतियागिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। इससे पूर्व प्रात: 8 बजे बडे कब्रिस्तान में स्व अल्लाह जिलाई बाई के मजार पर कुरानखानी होगी।