जालंधर। क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा की शादी गुरुद्वारे में हो गई। शादी में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और मुंबई इंडियन्स टीम के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी शामिल हुए। उनके अलावा पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, राहुल शर्मा सहित कई क्रिकेटर भी पहुंचे। क्लब कबाना में इन सभी गेस्ट्स के नाम से कमरे पहले ही बुक किए जा चुके थे।
इससे पहले भज्जी के निकनेम से मशहूर हरभजन के घर बुधवार को माइयां लगाने की रस्म निभाई गई। भज्जी के रिश्तेदारों ने उन्हें बटणा भी लगाया। इसके बाद जागो निकाली गई। यह प्रोग्राम रात करीब एक बजे तक चला।
चूड़ा सेरेमनी से पहले भज्जी ने गीता से फोन पर भी बात की। गीता को उनके मामा ने सुहाग का चूड़ा पहनाया। गीता शादी में झारखंड के अहिंसा सिल्क से बनी ड्रेस पहनेंगी। खास बात यह है कि ये ड्रेस खुद हरभजन ने सिलेक्ट की है।
क्लब कबाना में गीता की ‘सेंत’ रस्म
लंदन से आए गीता के मामा ने उन्हें चूड़ा और नथ पहनाने की रस्म निभाई। इस दौरान गीता बसरा की मौसी सोनू बाला, रमा और मां प्रवीण बसरा के अलावा बहन रूबी बसरा, भाई राहुल बसरा, नानी ज्ञान देवी, दादा वेद प्रकाश बसरा, दादी सुदर्शन बसरा मौजूद थीं।
गीता ने अपने घर वालों और दोस्तों के साथ होटल में फोटो सेशन भी करवाया। इंग्लैंड में जन्मी गीता एक्टर बनने मुंबई आई थीं। यहीं उनकी भज्जी से मुलाकात हुई।
हरभजन ने ही सिलेक्ट की है गीता की ड्रेस
जानकारी के मुताबिक, हरभजन ने खुद गीता की ड्रेस फाइनल की है। बताया जाता है कि भज्जी ने गीता को अहिंसा सिल्क से बने ड्रेस पहनने की सलाह दी थी। गीता की ड्रेस डिजाइनर अर्चना कोचर ने वेडिंग कॉस्ट्यूम अहिंसा सिल्क से ही तैयार की है।