ओम एक्सप्रेस ने हर मुद्दे पर निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता की है। चाहे वह राजनीतिक हो, सामाजिक हो या प्रशासनिक । सामाजिक सरोकारों सहित अन्य सभी पहलुओं पर ओम एक्सप्रेस ने अपना अलग मुकाम बनाया है ।
ओम एक्सप्रेस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है । ओम एक्सप्रेस हमें देश-विदेश में हो रही हलचल, राजनैतिक, सामाजिक बदलाव व हर विषय की जानकारी देता है । बात युवाओं की हो या फिर बुजुर्गों की, किसानों की, व्यापारी, बेरोजगार, नौकरीपेशा, मजदूर, उद्योगपति, नेता, अधिकारी आदि हर वर्ग को ध्यान में रखकर ओम एक्सप्रेस खबर प्रस्तुत करता है। ओम एक्सप्रेस हमेशा अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की आंखें खोलता रहता है।

इस स्थापना दिवस के सुअवसर पर ओम एक्सप्रेस के पूरे परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।

सुधांशु कुमार सतीश
वरीय पत्रकार
प्रदेश महासचिव
बिहार प्रेस मेंस यूनियन
संबद्ध – इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) नई दिल्ली ।

You missed