बीकानेर ।अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 19 व 20 दिसम्बर को होगा । इसमें 50 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह वेटरनरी विश्वविद्यालय और लोकायन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले द्वितीय सेण्ड ड्यून इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में फिल्म उत्सव की विभिन्न कैटेगेरी में डॉक्यूमेन्ट्री, एनीमेशन, शॉर्ट फिल्म इन स्टूडेन्ट कैटेगेरी, राजस्थानी लघु फिल्म, श्रेष्ठ लघु फिल्म, विदेशी भाषा में और लोक जागरण वाली फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाएगा।
जूरी द्वारा चयनित फिल्मों को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। फेस्टिवल समन्वयक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि पिछले साल बीकानेर में आयोजित हुए फिल्म महोत्सव में बंगाली, आसामी, मराठी, तेलगू, तमिल, हिन्दी के अलावा स्पेनिश, जापानी तथा अंग्रेजी की लगभग 100 से अधिक फिल्मों ने नामांकन करवाया था।
फेस्टिवल की निदेशक डॉ. रजनी जोशी ने बताया कि इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए निदेशक किसी भी भाषा की अपनी फिल्में भेज सकते हैं।
राजस्थानी भाषा की फिल्मों को विशेष प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थानी भाषा की भी विशेष श्रेणी रखी गयी है। फेस्टिवल में भाग लेने के लिए चयनित फिल्मों के सभी निदेशक अपनी टीम के साथ बीकानेर आएंगे।
मंत्री प्रभुलाल सैनी ने किया फोल्डर का लोकार्पण
पशुपालन एवं कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने जयपुर में फेस्टिवल के फोल्डर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्य के कृषि शासन सचिव कुलदीप रांका, पशुपालन शासन सचिव अश्विनी भगत और वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत भी उपस्थित थे। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने शुक्रवार को बीकानेर में फिल्म फेस्टिवल की वेबसाइट का विधिवत शुभारंभ किया।