

– जल्द ही ओम एक्सप्रेस दैनिक ऑन लाइन ईपेपर डिजिटल की शुरुआत
बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-ओम एक्सप्रेस ने हर मुद्दे पर निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता की है। चाहे वह राजनीतिक हो, सामाजिक हो या प्रशासनिक । सामाजिक सरोकारों सहित अन्य सभी पहलुओं पर ओम एक्सप्रेस ने अपना अलग पहचान बनाया है ।ओम एक्सप्रेस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है ।


ओम एक्सप्रेस हमें देश-विदेश में हो रही हलचल, राजनैतिक, सामाजिक बदलाव व हर विषय की जानकारी देता है । बात युवाओं की हो या फिर बुजुर्गों की, किसानों की, व्यापारी, बेरोजगार, नौकरीपेशा, मजदूर, उद्योगपति, नेता, अधिकारी आदि हर वर्ग को ध्यान में रखकर ओम एक्सप्रेस खबर प्रस्तुत करता है। ओम एक्सप्रेस हमेशा अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की आंखें खोलता रहता है।जल्द ही ओम एक्सप्रेस दैनिक ऑन लाइन ईपेपर डिजिटल की शुरुआत करने जा रहा है । इंटरनेशनल एक्सपर्ट टीम इंडिया में यह पहला एडिसन होगा जिसमें देश के प्रमुख लेखक, रिपोर्टर ओर लगभग 100 लोगो की टीम बेहतरीन कवरेज़ के लिए काम करेगी।इस स्थापना दिवस के अवसर पर ओम एक्सप्रेस के पूरे परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।
