बीकानेर । बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने कहा कि उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा कड़ी मेहनत करें। वे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर, उसकी प्राप्ति के लिए सतत् प्रयास करें।
डॉ. जोशी शुक्रवार को उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा कार्यालय परिसर में आयोजित विशेष कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ये विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से युवाओं को एक ही स्थान पर रोजगार सम्बन्धी सारी जानकारी मिल सकेगी, साथ ही उन्हें उचित मार्ग दर्शन भी मिल सकेगा।
डॉ. जोशी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे जिस भी क्षेत्रा में रोजगार प्राप्त करना चाहें, उसके लिए हरसंभव प्रयास करें। युवा अपनी प्रतिभा का पूर्ण उपयोग करते हुए, प्राप्त अवसरों को व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सरकारी विभागों के साथ-साथ निजी क्षेत्रा के भी अनेक संस्थान आए हैं, इनसे युवाओं को रोजगार प्राप्ति की दिशा में काफी मदद मिल सकेगी।
प्रशिक्षु आईएएस शुभम चौधरी ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सम्बन्ध में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि युवा स्तरीय पुस्तकों से अध्ययन करें, साथ ही लाइब्रेरी में जाकर पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से अपने सामान्य ज्ञान में अभिवृद्धि करें। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से रोजगार की अनेक संभावनाएं बनती हैं। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक जी पी वर्मा ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न विभागों व संस्थानों द्वारा 30 स्टॉल्स लगाए गए । उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय बीकानेर निकट भविष्य में मॉडल कैरियर सेन्टर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 दिसम्बर को वृहद् रोजगार सहायता शिविर का आयोजन राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि विभिन्न विभागीय योजनाओं के द्वारा निर्बल को संबल प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर आरसेटी निदेशक एस एन सोलंकी, आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक धीरज कुमार, एसआईएस सिक्योरिटी के सूरजभान मीना ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन भीेष्म कौशिक ने किया।
448 अभ्यर्थियों का हुआ प्रारम्भिक चयन
शिविर में निजी एवं राजकीय क्षेत्रा के 28 संस्थानों ने भाग लिया। निजी क्षेत्रा की संस्थाओं एवं बीमा क्षेत्रा में 448 अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। आरएसएलडीसी एवं अन्य प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं द्वारा कुल 2463 प्रार्थियों का पंजीकरण किया गया।
दी जानकारी
शिविर में आये विभिन्न नियोजकों जिनमें प्रमुख रूप से फुलट्रोन इण्डिया क्रेडिट कम्पनी लिमिटेड, जयपुर, एस आई एस इण्डिया लिमिटेड, नई दिल्ली, बजाज एलाइन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, मरूधर इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर, जे एस आर ऐसोसियेशन एण्ड सिक्योरिटीज, बीकानेर एवं राजस्थान आजीविका विकास परिषद बीकानेर के प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं भर्तियों के सम्बन्ध में जानकारियां दी गईं।
राजकीय योजनाओं की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, नगर निगम, आई टी आई, लीड बैंक, आरसेटी, राजस्थान वित्त निगम एवं अनु. जाति जनजाति विकास निगम, खादी बोर्ड कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने योजनाओं की जानकारी दी।