amit-shah

OmExpress News / New Delhi / भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में वर्चुल रैली बिहार जनसंवाद को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, राजीव प्रताप रुडी, शाहनवाज हुसैन सहित कई नेता मौजूद रहे। रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब कभी भी भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ हुआ, बिहार से इसके खिलाफ बिगुल बजा। (Virtual Rally at Bihar)

इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश में आपातकाल लागू कर इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया तो जेपी के आंदोलन ने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी। मैंने लाल बहादुर शाह के बाद एक भी नेता ऐसा नहीं देखा, जिसकी अपील पर पूरा देश एक साथ आया। जनता कर्फ्यू की अपील पर पूरा देश एक जुट हुआ। यह पहली ऐसी आपदा है, जिसके खिलाफ देश की सरकार के साथ 130 करोड़ जनता ने भी लड़ा।

Basic English School Bikaner

प्रवासी मजदूरों के लिए किया काम

प्रवासी मजदूरों पर शाह ने कहा कि हमने बसें और श्रमिक ट्रेनें चलाई, कोरोना शेल्टर होम चलाए, मरीजों को एक हजार रुपए की नगदी और राशन देने का काम बिहार सरकार ने किया। लेकिन अगर विपक्ष को इसमे में भी राजनीति करनी है तो मैं पूछना चाहता हूं कि आपने क्या किया। जनधन खातों में हमने सीधा पैसा पहुंचाया, बिहार के लोगों के जनधन खातों में 3545 करोड़ रुपए डाले गए।

बिहार के चार करोड़ लोगों में 5720 करोड़ रुपए पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार ने किया। 80 करोड़ लोगों को राशन मुहैया कराया गया है। मोदी सरकार एक देश, एक राशन कार्ड की योजना लेकर आई ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने वाले मजदूर को महंगा अनाज ना खरीदना पड़े।

राबड़ी-तेजस्वी पर कसा तंज

अमित शाह ने इस दौरान राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों ने देर सवेर मोदी जी की अपील को स्वीकार किया। इस रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा जनसंवाद और जनसंपर्क में विश्वास रखती है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के दौरान हम जनसंपर्क के अपने संस्कार को बनाए रखना चाहते हैं। देशभर की जनता के साथ 75 जनसंवाद रैलियों के जरिए संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह रैली आत्मविश्वास से भरपूर जगमगाते भारत के हौसले को बुलंद करने के लिए की जा रही है।

गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार

गृहमंत्री ने कहा कि आपने जो विश्वास और पूर्ण बहुमत आपने मोदी जी को दिया, मैं उसके लिए आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आजादी के बाद कुछ इस तरह से सरकारें चली, जिसकी वजह से पूर्वी भारत पिछड़ता चला गया। लेकिन छह वर्षों में मोदी जी ने पूर्वी भारत के लोगों के लिए काम किया।

जब मोदी जी ने पहली बार संसद के भीतर कहा कि मेरी सरकार गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के लिए काम करेगी तो कुछ लोगों ने कहा कि इंदिरा जी ने भी गरीबी हटाओं का नारा दिया था, लेकिन उनकी सरकार चली गई, गरीबी आज भी है। लेकिन लोगों को पता है मोदी जी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं।

लोगों के घर में पहुंचाया गैस सिलेंडर

मोदी सरकार के कामों की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि अब बीमार होने पर लोगों को इस बात की चिंता नहीं है कि उनके पास पैसा कहां से आएगा, अभी तक 1 करोड़ लोगों ने आयुष्मान भारत के तहत लोगों ने मुफ्त में अपना इलाज कराया, ऑपरेशन कराया। आज लोगों को धुंए में बैठकर खाना बनाना नहीं पड़ता है।

मोदी जी ने 8 करोड़ लोगों के घरों में गैस का चूल्हा पहुंचाकर उन्हें धुएं से मुक्ति दिलाई है। आज ढाई करोड़ लोगों के घर मे एलईडी बल्ब जगमगा रहा है। 10 करोड़ घरों में शौचालय बनाया गया, इस काम के जरिए लोगों के सम्मान को फिर से स्थापित किया गया। जब देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा तो कोई भी बिना घर के नहीं होगा। मोदी जी ने भारत का सम्मान दुनिया के स्तर पर पहुंचाने का काम किया है।

Dr LC Baid Children Hospital

पेंचीदा मसलों को सुलझाया

एक जमाना था जब हमारे जवानों का सिर काटकर ले जाते थे लेकिन कुछ नहीं किया जाता था। मोदी सरकार में पुलवामा की घटना हुई, हमने घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया। पूरी दुनिया मानती है कि अगर इजराइल और अमेरिका के बाद कोई देश है जो अपनी सीमा को सुरक्षित कर सकता है तो वह भारत है। कई ऐसे मसले थे जिन्हें 70 सालों तक छूने की किसी ने हिम्मत नहीं की, लेकिन मोदी सरकार ने धारा 370, 35 ए को खत्म करके जम्मू कश्मीर को भारत के साथ हमेशा के लिए जोड़ दिया।

लंबित पड़े मामलों का भी समाधान

तीन तलाक एक ऐसा मसला था, करोड़ मुस्लिम माताएं, बहनें अपमानित महसूस करती थीं, कोई उनके लिए बोलने के लिए तैयार नहीं होता था, लेकिन मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक को खत्म करके करोड़ महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है। लोग चाहते थे जहां भगवान राम का जन्म हुआ था, वहीं भगवान राम का भव्य मंदिर बने। मोदी सरकार आई और सटीक पक्ष रखा, जिसके बाद इस मामले में फैसला आया और राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ। नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए शाह ने कहा कि देश के भीतर जो करोड़ शरणार्थी थे, उन्हें सम्मान देने का मोदी सरकार ने काम किया।