OmExpress News / New Delhi / मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को केस दर्ज किया है। (Medanta MD Naresh Trehan)
ईडी अधिकारी ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्डियोलॉजिस्ट और मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के एमडी नरेश त्रेहन को बुक किया गया है। ईडी ने उनके और 15 अन्य लोगों के खिलाफ मेदांता अस्पताल के लिए भूमि आवंटन के संबंध में पीएमएलए के तहत प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दर्ज की है।
Enforcement Directorate(ED)books cardiologist & MD of Medanta Medcity Hospital Naresh Trehan in a money laundering case. ED has registered Enforcement Case Information Report against him&15 others
under PMLA in connection with allotment of land for Medanta Hospital: ED official pic.twitter.com/tqV5nFSmsb— ANI (@ANI) June 10, 2020
त्रेहन ने आरोपों को नकारा
बता दें कि मेदांता अस्पताल ने एमडी नरेश त्रेहन के उपर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से इनकार किया है, अस्पताल की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि, चेयरमैन और बाकी लोगों के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं। उल्टा अस्पताल ने पीआईएल दाखिल करने वाले शख्स पर ही जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रशासन ने कहा, रमन शर्मा पर पहले भी वसूली के आरोप लग चुके हैं।