PM Modi Interacted on LinkedIn

OmExpress News /  New Delhi / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना संकट को लेकर एक लंबी बैठक की है। वरिष्ठ मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों के साथ नरेंद्र मोदी की बैठक हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि बैठक में कोरोना को लेकर देश में फिलहाल की स्थिति और महामारी के संदर्भ में तैयारी की समीक्षा की गई। (PM Modi Meeting)

बताया गया कि देर तक येे बैठक चली। बैठक में पीएम ने शहरों में अस्पताल में बेड/आइसोलेशन की व्यवस्था को लेकर मिले सुझावों पर संज्ञान लेते हुए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के परामर्श से आपातकालीन योजना बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव और दूसरे सीनियर अफसर मौजूद थे।

Dr LC Baid Children Hospital

देशभर में पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार बैठक करने वाले हैं। ये बैठक दो दिनों तक अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चलेगी। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख को पार हो गई है। देश में कोरोना के प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। कोरोना के मामले आने के बाद 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। इसे कई बार बढ़ाया गया। हालांकि जून में धीरे-धीरे इसमें छूट दी जा रही है और कई गतिविधियों की इजाजत दे दी गई है।

Bikaner Zila Udyog Sangh

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,08,993 हो गई है, जिनमें से 1,45,779 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक 1,54,330 लोग ठीक हो चुके हैं और 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनिया में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दुनिया में 17 लाख से ज्यादा कोरोना के केस आ चुके हैं और चार लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं।