बीकानेर । भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट का दसवां सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा यह सामारोह 10 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी ब्रह्मदेव महाराज संस्थापक अंध महाविद्यालय, श्रीगंगानगर ने की एवं नवयुगल दम्पत्ति को आशीर्वाद एवं गृहस्थ जीवन का संदेश दिया।
कार्यक्रम में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओं’’ विषय पर’’ एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता स्वामी ब्रह्मदेव महाराज संस्थापक अंध महाविद्यालय, श्रीगंगानगर व श्रीमती सुशीला वर्मा, तहसीलदार उपनिवेशन विभाग, बीकानेर थे, श्री ब्रहमदेव जी व श्रीमती सुशीला वर्मा ने ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओं’’ विषय पर गंभीर एवं प्रयोगात्मक संबोधन दिया तथा बेटियां ही परिवार व देश का भविष्य होती है तथा समाज को बेटीयां व बेटों में कभी भेदभाव नहीं करना चाहिए के बारे में बताया। आयोजन में स्वामी संवित सोमगिरी जी महाराज, विजयानन्द जी, प्रदेश उपाध्यक्ष नन्दकिशोर सोंलकी, भाजपा नेता बिहारीलाल बिश्नोई, महामंत्री मोहन सुराणा, एसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष हुकमाराम मेघवाल, एसटी मोर्चे के जिलाध्यक्ष डाॅ0 अशोक मीणा, नोखा प्रधान कन्हैयालाल सियाग, श्रीडूंगरगढ प्रधान श्री रामलाल मेघवाल , पूर्व शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, महामंत्री उदयराम भादू, भाजपा नेता रामेश्वर पारीक, किशनगोदारा, कोडाराम भादू, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, नोखा मण्डल अध्यक्ष रामदयाल मेघवाल, मांगीलाल जी पूर्व पार्षद, विनोद धवल, पार्षद, राजा सेवक पार्षदख् जेपी व्यास व अन्य आगन्तुक लोग थे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार भावना अवार्ड कक्षा दसवीं की छात्राओं में मनीषा वर्मा, (दांता, सीकर, राजस्थान स्तर पर प्रथम), सोनू लीलड (बीकानेर जिले में प्रथम) बारहवीं कक्षा में कोमल गंढेर (बीकानेर जिले में प्रथम), एवं कनोडि़या काॅलेज की ज्योत्सना (बी.ए. में काॅलेज स्तर पर प्रथम) आदि प्रत्येक को 11000 रूपये नकद, स्मृति चिन्ह्, शाॅल एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेघवाल समाज की दसवी, बारहवीं और अन्य सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में नवदम्पत्ति ने परिणय सूत्र में बंधने के तुरंत बाद स्वच्छता की शपथ ली तथा राजकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर को सांसद अर्जुन मेघवाल व अन्य लोगों के साथ पूर्णरूप से साफ किया।
इस वर्ष 18 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे। ट्रस्ट द्वारा सभी जोड़ों को आवश्यक दैनिक उपयोगी घरेलू सामग्री जैसे फर्नीचर, बर्तन, साईकिल, जेवर, आलमारी अन्यादि…दी गयी। इसके अलावा कक्षा 10वीं मे 75 प्रतिशत से अधिक, 12वीं मे 70 प्रतिशत से अधिक, अंक प्राप्त करने वाले मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं को भी भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कुल 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रंशसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे शुरू हुआ व शाम 6 बजे तक सम्पन्न हुआ।
अंत में सांसद अर्जुन मेघवाल व प्रधान ट्रस्टी पाना देवी मेघवाल ने नवयुगलों को आशीर्वाद दिया एवं आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।
हर वर्ष की भांति 10 वां भावना मेघवाल मेमोरियल सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मिडिया का आभार व्यक्त किया।