Ashok Gehlot

OmExpress News / Jaipur / मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान की सभी सीमाएं सील के निर्देश दिए है. साथ ही यह भी कहा है कि अनाधिकृत लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा. पिछले 3 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से फैसला लिया गया. सीएम गहलोत ने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को निर्देश दिए है कि सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा जाएगा. प्रवेश के लिए राजस्थान की पूर्व सहमति जरूरी होगी. (Rajasthan Border Sealed)

Nagal Cancer Hospital

मेडिकल इमरजेंसी एवं परिवार में मृत्यु के मामलों में कलेक्टर ई-पास जारी कर सकेंगे

राज्य से बाहर की यात्रा के लिए भी कड़े फैसले लिए गए है. कलेक्टर की अनुशंसा पर स्वीकृति गृह विभाग द्वारा दी जाएगी. अन्य कोई अधिकारी इसके लिए अनुमति नहीं दे सकेगा. अगर किसी ने अनुमति दी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. केवल मेडिकल इमरजेंसी एवं परिवार में मृत्यु के मामलों में कलेक्टर ई-पास जारी कर सकेंगे. इसकी सूचना उसी दिन राज्य के गृह विभाग को देनी होगी.

आवाजाही रोकने के लिए सीमाएं सील

राजस्थान की सीमा सील करने का फैसला लेते हुए कहा कि अन्य राज्यों से अनाधिकृत लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा. आवाजाही रोकने के लिए सीमाएं सील होंगी. लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से फैसला लिया गया है. देशभर में तीन दिन में 10 हजार कोरोना पॉजिटिव केसेज रिपोर्ट. गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से ही प्रवेश दिया जाएगा.

Basic English School

क्वारंटाइन की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि विदेश से आने वाले लोगों के लिए भी आदेश जारी किए है. व्यक्ति जहां भी लैंड करेगा उसे वहीं पर 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा. हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट किया जाएगा. क्वारंटाइन की पालना नहीं करने पर FIR की दर्ज की जाएगी.