जयपुर । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है। श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि ईद का यह त्यौहार हमें सारे भेद-भाव भुलाकर दूसरों को गले लगाने, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की पैगाम देता है। यह त्यौहार हमें नेकी की राह पर चलने और बुराइयों से बचने का जज्बा पैदा करता है। रमजान के खत्म होते ही रोजेदारों को ईद का तोहफा मिलता है, जिसमें वे सभी के साथ खुशियां बांटते हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से गुज़ारिश की है कि वे ईद-उल-फितर की नमाज के बाद देश व प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए दुआएं करें।
गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के सभी वाशिन्दों को ईद-उल -फितर की मुबारकबाद दी है। गहलोत ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि ईद-उल -फितर का यह मौका माहे रमजान की कड़ी इबादत के बाद खुशियों का पैगाम लेकर आता है। यह रहमतों और बरकतों का महीना होता है, जिसमें मुस्लिम भाई-बहन रोजे रखकर परवर दिगार की इबादत करते हैं। मेरी दुआ है कि परवर दिगार आप सबकी इबादत कबूल फरमाए। उन्होंने कहा है मुझे बेइंतहा खुशी है कि रमजान के पूरे महीने में ज्यादातर लोगों ने इबादत के साथ मुल्क और सूबे में मानसून की अच्छी बरसात और अमन-चैन, आपसी भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआएं की हैं।