मन्त्री मण्डल में हुए शामिल अर्जुनराम, बीकानेर के सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद

 

बीकानेर । मोदी मन्त्री मण्डल के विस्तार में बीकानेर सांसद एवम् लोक सभा में भाजपा के मुख्य सचेतक अर्जुनराम मेघवाल को राज्यमन्त्री बनाया गया है । अशोक हॉल राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने श्री अर्जुन मेघवाल सहित 19 मन्त्रीयों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई ।
आज का दिन बीकानेर के राजनैतिक इतिहास में नया अध्याय जोड़ने वाला दिन है । बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल को भाजपा सरकार के मोदी मन्त्री मण्डल में स्थान मिलने पर बीकानेर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है ।
ज्ञातव्य है कि अर्जुन मेघवाल बीकानेर के प्रथम निर्वाचित जन प्रतिनिधि हैं जिन्हें केन्द्रीय मन्त्री मण्डल में प्रतिनिधित्व मिला है ।
इस अवसर के आज बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू सहित राजस्थान भर के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता साक्षी बने ।
शपथग्रहण समारोह में बीकानेर से महापौर नारायण चौपड़ा, शहर जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, भाजपा नेता बिहारी लाल बिश्नोई, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत, प्रभुदयाल सारस्वत, जिला महामन्त्री मोहन सुराणा, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, भाजपा नेता अशोक भाटी, भंवर लाल खाती, जिला महामन्त्री कुम्भाराम सिद्ध, ताराचन्द सारस्वत, श्रीडूंगरगढ प्रधान रामलाल मेघवाल, नोखा प्रधान कन्हैया लाल, दिल्लु खां कोहरी मोतीगढ़, गौरीशंकर अग्रवाल, उदाराम भादू, पूराराम ढाका, पुनित स्वामी, इमीलाल नैण, मोहन कस्वां, पार्षद विनोद धवल, एडवोकेट किशन गोपाल पंवार, पार्षद किशोर आचार्य, मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार रंगा, किशोर कुमार हटीला, भगवानदेव सारस्वत, गोरधन भादू, महेन्द्र भादू, सागरमल मेघवाल, जिलामन्त्री, विजय कुमार मेघवाल, कोडाराम भादू, जितेन्द्र सिंह, अशोक सारण, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक मीणा, एडवोकेट चन्द्र प्रकाश बारूपाल, हुक्माराम मेघवाल, पेमाराम नायक के अलावा श्रीगंगानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोढ़ी, किशन दुग्गल, मोहन बेदी, नरेन्द्र चौहान, मुकेश गोदारा, प्रभुदयाल बावरी, महावीर सिंह, रमेश कुमार वर्मा, जगदीश कस्वां, मोतीलाल पड़िहार, श्रीमती सरोज मरोठी, सुनील झंवर, तोलाराम जांदू, जयनारायण गोरछिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्री अर्जुन मेघवाल के दिल्ली स्थित आवास परपहुंच कर बधाई दी ।
शपथग्रहण समारोह में सांसद मेघवाल साईकिल पर सवार होकर राष्ट्रपति भवन पहुंच कर पद एवं गोपनियता की शपथ ली ।
शपथग्रहण समारोह के बाद सांसद के निवास पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद महोदय ने माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे बखूबी निभाने का विश्वास दिलाया ।
जन सभा को शहर जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, जिला महामन्त्री कुम्भाराम सिद्ध, जिला महामन्त्री मोहन सुराणा ने भी सम्बोधित किया ।